साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन इवेंट में नजर आईं. यहां एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ, ट्रोलिंग, एक साल के एक्टिंग ब्रेक, प्रोडक्शन हाउस खोलने से लेकर अपने बिजनेस पर भी बात की.
सोशल मीडिया ट्रोल से कैसे डील करती हैं सामंथा
सामंथा ने कहा- मैं एक बड़ी संख्या को इन्फ्लूएंस कर रही हूं. कोशिश करती हूं कि मैं प्यार बांटूं, लेकिन लोग जिस तरह से नफरत मेरी पोस्ट पर क्रिएट करते हैं मुझे अच्छा नहीं लगता. मुझे हमेशा वो जज करते हैं. मेरे लिए जरूरी है कि हर इंसान जिम्मेदार बने. प्यार और एम्पेथी बांटे. ये मायने रखता है.
यंग लड़कियों की हैं आइडल, कैसे डील करती हैं ये प्रेशर
सामंथा ने कहा- मुझे लगता है कि इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि आप गलतियां करते हैं तो उसे अपनाएं. हां, मैं परफेक्ट नहीं हूं, कोई बात नहीं. मैं यही हूं.
फाइनेंसिस में कैसे हैं सामंथा?
सामंथा कई स्टीरियोटाइप्स ब्रेक कर चुकी हैं. सामंथा ने कहा- शुरुआत में तो मुझे पैसों को लेकर कुछ पता नहीं होता था. मैंने बहुत गलतिया कीं. लेकिन जब मैं एक मुकाम पर पहुंच गई तो मैंने अपने लिए एक मेंटर रखा. उसने मुझे बताया कि मैंने क्या गलत किया. उसने मुझे बेहतर किया. मदद की मेरी. आज मैं खुश हूं. भले ही 15 साल में हूं, लेकिन अच्छी पोजीशन पर खड़ी हूं.
सामंथा ने कई वेन्चर्स में किया इनवेस्ट
इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं सपने देखती हूं. मैंने जब छोटे काम से शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था. चेन्नई में आकर मैंने अपना मुकाम हासिल किया. मैं वेन्चर्स में इनवेस्ट करती रहूंगी. अपने और दूसरों के सपने पूरे करती रहूंगी.
एक्शन फिल्मों में नजर आती हैं सामंथा
इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए ऑथेंटिसिटी मायने रखती हूं. मैं खुद को जिम्मेदार मानती हूं उन रोल्स को लेकर जो मैं पर्दे पर निभाती हूं. मेरे लिए जरूरी है कि एक महिला क्या रोल निभा रही हैं. मैं अपने रोल से कई महिलाओं को इंस्पायर करना चाहती हूं. मेल डॉमिनेटेड रोल्स के बारे में अगर बात करूं तो मेरे लिए वो मायने नहीं रखता. मैं अपने रोल से किस तरह लोगों को खासकर महिलाओं को इंस्पायर कर रही हूं, मायने रखता है.
'सिटाडेलः हनी बनी' में मैं वरुण धवन के साथ उतने ही पंच, एक्शन और गोलियां बरसाती दिख रही हूं, जितनी उन्होंने बरसाई हैं. मेरे लिए बराबरी मायने रखती है. मैं वो दकियानूसी विचारधारा वाले रोल्स अब नहीं करना चाहती.
रही बात बिजनेस की तो मैं उन बिजनेस को चुनती हूं, जिसे चुनने में मेरा दिल कहता है. मेरे लिए लोगों पर बिजनेस का पॉजिटिव इम्पैक्ट डालना जरूरी है. फिर वो चाहे कोई भी ब्रांड या फिर फील्ड क्यों न हो. मैं हमेशा ब्रांड को एक पर्पज के लिए चुनना पसंद करूंगी.
क्या है सामंथा का फिटनेस मंत्र?
सामंथा ने कहा मेरा एक पॉडकास्ट है, वहां जाकर आप फिटनेस के बारे में सुन सकते हैं.
सामंथा ने तोड़े कई स्टीरियोटाइप्स
एक्ट्रेस ने कहा- आप मेरे पिता से नहीं मिले. क्योंकि मेरे पिता ने हमेशा हम लड़कियों को आगे बढ़ाया. उन्होंने मुझे पुश किया. आज जो मैं हूं, उनका बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने जो किया, मैं तभी सक्सेसफुल हो पाई हूं.
मेरे लिए पैसा मायने नहीं रखता. मेरे लिए वो लोग मायने रखते हैं जिन्होंने बैरियर्स तोड़े हैं. किसी न किसी तरह किसी को इंस्पायर किया हो. ऋतु कुमार, शहनाज हुसैन, इन लोगों ने इंडस्ट्री को बदला है और हम महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. मेरे लिए ये दोनों ही रोल मॉडल्स हैं.
एक्टिंग से लिया एक साल का ब्रेक
मैंने एक साल का ब्रेक लिया, क्योंकि मेरी हेल्थ अच्छी नहीं थी. इस एक साल ने मुझे काफी बदला है. एक्टिंग प्रोफेशन की बात करूं तो मैंने जितनी भी रिस्ट्रीशन खुद पर लगाए थे, सब मैंने इस एक साल में तोड़े हैं. मेरे लिए एक साल बाद पर्दे पर वापसी करना बहुत नया रहा. जितना प्यार मैं अपने काम से करती थी, अब मैं वही प्यार अपने नए वेन्चर्स में दिखा रही हूं. मैं अब पूरी तरह बदल चुकी हूं. मेरे लिए ये एक साल का ब्रेक लेना बहुत जरूरी था.
मेरे पास कई लोग हैं जो मेरे साथ काम करते हैं. मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं. मैं इतना सब काम, फिटनेस, हेल्थ, डायट, वर्कआउट, एक्टिंग, बिजनेस, हर चीज में इसलिए कर पाती हूं, क्योंकि मेरे पास शानदार लोगों की टीम है.
हॉलीवुड में काम करेंगी सामंथा
सामंथा ने कहा- मेरे लिए एक्टर बनना जरूरी है. मैं जिस भी रूम में जाती हूं, काम के बारे में जानती हूं, उसे समझना मेरे लिए बहुत जरूरी होता है. तो अभी के लिए तो मैं हॉलीवुड में जाने का नहीं सोच रही हूं. आगे भविष्य का पता नहीं.
सामंथा बनीं प्रोड्यूसर
सामंथा ने कहा- 15 साल मैं एक्ट्रेस रही. मेरे लिए बदलाव जरूरी था. इसलिए मैंने खुद को प्रोड्यूसर बनाया. मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर बनने के बाद मेरे लिए लोगों का नैरेटिव बदला है. जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स रिलीज होंगे, जिसे मैंने प्रोड्यूस किया है.
aajtak.in