Saiyaara Box Office Day 2: थिएटर्स में कायम 'सैयारा' की दीवानगी, दूसरे दिन भी शानदार रही फिल्म की कमाई

बॉलीवुड न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' किसी बड़े सरप्राइज की तरह सामने आई है. इसे ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने सिर्फ दो दिनों के अंदर उम्मीद से कई गुना कमाई कर डाली है.

Advertisement
सैयारा दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाने में हुई कामयाब (Photo Credit: IMDb) सैयारा दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाने में हुई कामयाब (Photo Credit: IMDb)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

बॉलीवुड में अक्सर न्यकमर्स की एंट्री होती रहती है. कुछ को काफी अच्छा, तो कुछ को ऑडियंस से ठंडा रिस्पॉन्स मिलता है. लेकिन पिछले दिनों आई फिल्म 'सैयारा' फिल्मी लवर्स के दिमाग पर इस कदर चढ़ चुकी है कि मानो जैसे किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई हो. 'सैयारा' का कलेक्शन दो दिनों में इतना जबरदस्त हुआ है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी.

Advertisement

दो दिन में कितने करोड़ कमा चुकी 'सैयारा'?

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' अपने पहले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब हुई. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बतौर न्यूकमर इस फिल्म से कई सारे न्यूकमर्स को पछाड़ा. 'सैयारा' ने अपने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला था. फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी सोशल मीडिया पर भी नजर आई. उन्हें 'सैयारा' की स्क्रीनिंग को एक कॉन्सर्ट में बदलते देखा गया. अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है.

'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अपनी पकड़ मजबूती से बनाई हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को करीब 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया जिससे इसका टोटल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. हालांकि ये नंबर्स अभी फाइनल नहीं हैं. माना जा रहा है कि 'सैयारा' ने सिर्फ दो दिनों में अपना प्रोडक्शन बजट भी निकाल लिया है. रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो फिल्म का प्रोडक्शन बजट 40 करोड़ रुपये के आसपास है.

Advertisement

धांसू कमाई कर रही 'सैयारा', क्या छू पाएगी 100 करोड़?

अहान की डेब्यू फिल्म के लिए लोग थिएटर्स में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. 'सैयारा' की ऑक्यूपेंसी शनिवार को थिएटर्स में करीब 51.24% देखी गई. कई जगह थिएटर्स लगभग हाउसफुल होते दिखे. अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो ये शायद बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. 'सैयारा' के पास ऐसा करने का एक गोल्डन चांस भी है क्योंकि अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' एक हफ्ते बाद के लिए पोस्टपोन कर दी है. 

'सैयारा' के मेकर्स यश राज प्रोडक्शन्स ने फिल्म की मार्केटिंग में लीड एक्टर्स को प्रमोशन से दूर रखा और कोई प्रमोशनल टूर भी नहीं किया. उन्होंने सबसे बड़ी चीज यही की कि अपनी फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को ऑडियंस के बीच शानदार तरीके से उतारा. अब इसे लेकर हर कोई दीवाना बन चुका है. ऐसा कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में फिर से लव स्टोरीज का सिलसिला शुरू हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement