बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से अच्छी लव स्टोरीज नहीं बन रही थीं. काफी वक्त से फैंस इस उम्मीद में थे कि आखिर उन्हें कब एक ऐसी लव स्टोरी देखने मिलेगी जो उनके दिल पर मरहम लगाने का काम करेगी. मगर अब उनका इंतजार मोहित सूरी ने अपनी नई फिल्म 'सैयारा' से खत्म किया है.
बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही 'सैयारा'?
'सैयारा' का क्रेज रिलीज से पहले फैंस के बीच काफी ज्यादा था. जब इसकी अनाउंसमेंट हुई, तब इसे उतना सीरियस नहीं लिया गया. मगर जब इसका ट्रेलर और गाने रिलीज हुए, तब दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक अलग लहर दौड़ पड़ी. मेकर्स ने भी अपने लीड एक्टर्स को प्रमोशन से दूर रखा जिससे दर्शकों के बीच फिल्म के लिए एक एक्साइटमेंट और बढ़ गई. अब 'सैयारा' 18 जुलाई को फाइनली रिलीज हो गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी एक 'सरप्राइज' ओपनिंग की है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपने पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़ें हैं. 'आवारापन', 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले मोहित सूरी का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढ़कर बोला है. 'सैयारा' से डेब्यू कर रहे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी लोगों की नजरों में स्टार बनते नजर आ रहे हैं.
किन रिकॉर्ड्स को तोड़ने में कामयाब हुई 'सैयारा'?
अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जो पिछले 15 सालों में कोई नया एक्टर नहीं बना पाया. हाल ही में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले एक्टर्स जैसे जुनैद खान, खुशी कपूर और राशा थडानी की फिल्में जहां पहले दिन ऑडियंस जुटाने में संघर्ष करती नजर आई थी. वहीं अहान पांडे पहले ही दिन फैंस के फेवरेट बने. अहान ने 'सैयारा' से पिछले 15 सालों में बतौर न्यू कमर सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दी है.
उनसे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा थे जिनकी साल 2015 में आई डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' ने करीब 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. 'सैयारा' से मोहित सूरी को भी अपने फिल्मी करियर की सबसे ओपनिंग मिली है. उनकी आखिरी फिल्म 'एक विलेन' थी जिसने पहले दिन करीब 17 करोड़ रुपये कमाए थे. अहान और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को क्रिटिक्स और ऑडियंस से भी अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. अब देखना है कि फिल्म शनिवार-रविवार की छुट्टी पर कितनी कमाई करेगी.
aajtak.in