राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही 11 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई. पहले दिन रूही ने कमाई के मामले में भी सरप्राइज कर दिया है. कोविड महामारी के बावजूद फिल्म को महाशिवरात्रि के हॉलिडे का फायदा मिला.
क्या है पहले दिन फिल्म की कमाई?
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने नेशनल मल्टीप्लैक्स ने लगभग 1.89 करोड़ कमाए, वहीं टायर 2 सीटीज में भी डीसेंट कमाई की. फिल्म ने गुरुवार को कुल 3.06 करोड़ की कमाई की. बता दें कि फिल्म में वरुण शर्मा भी अहम रोल में हैं. हार्दिक मेहता फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म को फैंस से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. क्रिटिकली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
फिल्म प्रमोशन के लिए राजकुमार ने बेची टिकट
फिल्म प्रमोशन के लिए राजकुमार राव ने टिकट काउंटर संभाला. उन्होंने खुद दिल्ली के एक थिएटर में टिकट बेची. राकुमार राव की फोटोज सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं.
कैसा था बोनी कपूर का रिएक्शन?
फिल्म देखने के बाद बोनी कपूर ने कहा था- ये हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. वास्तव में इसमें डरावने और फनी मोमेंट्स हैं. ऑडियंस को हॉरर कंटेंट पर हंसी का डोज मिलेगा. मेरी प्रार्थनाएं फिल्म के साथ हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑडियंस फिल्म देखने के लिए थिएटर जाएगी. जाह्नवी, राजकुमार राव और वरुण शर्मा रूही में शानदार है. जाह्नवी इतनी मेहनत कर रही हैं. वो हर फिल्म के साथ बेहतर होना चाहती हैं. उसकी मां (श्रीदेवी) को उस पर गर्व होता.
aajtak.in