बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स के साथ-साथ अक्सर अपने फैन्स के लिए फनी रील्स भी शेयर करते रहते हैं. रितेश की फैन फॉलोइंग का आलम ये है कि उनके हर एक रील पर कुछ ही घंटों में लाखों की तादात में व्यूज आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही मजेदार रील शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
इस रील में रितेश के साथ-साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी नजर आ रही हैं. वीडियो में रितेश देशमुख अपना सिर पकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं और इसी बीच उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा उनसे पूछ लेती हैं कि क्या हुआ? जवाब में रितेश कहते हैं कि कुछ नहीं यार हैडेक हो रहा है. जिसके फौरन बाद जेनेलिया उनसे पलटकर पूछ लेती हैं कि कहां पर? इसके बाद रितेश निरउत्तर हो जाते हैं.
रितेश देशमुख बहुत हैरानी से कैमरा की तरफ देखते हैं और बैकग्राउंड में फिल्म पीके का गाना बजता है- भगवान है कहां रे तू. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की ये रील कमाल की है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को पोस्ट किए जाने से लेकर अब तक इस पर तकरीबन साड़े चार लाख लाइक्स आ चुके हैं. कॉमेंट बॉक्स में फैन्स ने ढेरों हंसने वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट कर रहे रितेश
बता दें कि रितेश देशमुख आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन को सपोर्ट कर रहे हैं. इस फनी रील को शेयर किए जाने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैन्स को गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही साथ उन्होंने फैन्स से कहा है कि वो जितना हो सके मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट करते रहें. रितेश ने ये वीडियो मराठी भाषा में रिकॉर्ड किया है और फैन्स से कहा है कि वो आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट करके असली गुड़ी पाड़वा मनाएं.
aajtak.in