पायल घोष का ऋचा चड्ढा से सवाल, 'मिस्टर कश्यप पर आपको इतना भरोसा कैसे?'

ऋचा के मुताबिक पायल घोष से पहले उन्होंने महिला आयोग को एक शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि पायल ने अनुराग केस में बिना वजह उनका नाम घसीटा था.

Advertisement
ऋचा चड्ढा और पायल घोष ऋचा चड्ढा और पायल घोष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और पायल घोष के बीच तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पायल की अनुराग कश्यप संग एक कानूनी लड़ाई चल रही है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें ऋचा चड्ढा ने भी घेर रखा है. एक केस में अगर पायल हमलावर दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरे केस में ऋचा उन पर हावी होने की कोशिश कर रही हैं. अब ऋचा चड्ढा ने महिला आयोग पर अपना गुस्सा निकाला है.

Advertisement

ऋचा का महिला आयोप पर सवाल

ऋचा के मुताबिक पायल घोष से पहले उन्होंने महिला आयोग को एक शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि पायल ने अनुराग केस में बिना वजह उनका नाम घसीटा था. ऋचा की मानें तो महिला आयोग ने उस केस पर कुछ भी एक्शन नहीं लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा था-  मैंने ये तस्वीरें देखीं रेखा जी. मैंने तो 22 सितंबर को ही शिकायत की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. आपके ट्वीट को देख तो यही लगता है कि मैंने उनसे पहले अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. ऋचा ने ये पोस्ट के साथ पायल की उस मुलाकात की फोटो शेयर की है जिसमें वे रेखा शर्मा से मिल रही हैं.


पायल ने कसा तंज

लेकिन ऋचा का यूं महिला आयोग पर निशाना साधना पायल को रास नहीं आया. उन्होंने सीधे तौर पर ऋचा की नीयत पर सवाल उठा दिए. पायल ने पूछ लिया कि किस आधार पर उन्हें ऐसा लगता है कि उनका नाम बेवजह घसीटा गया है. वे ट्वीट करती हैं- मिस चड्ढा आपको कैसे पता कि मैंने इस केस में आपना नाम गलत तरीके से घसीटा है. आप मिस्टर कश्यप को लेकर इतना श्योर कैसे हैं. रेखा जी आप प्लीज देखिए, ये पूरी गैंग कैसे मुझे दबाने की कोशिश कर रही है. अपनी इस पोस्ट में पायल ने पीएम मोदी को भी टैग कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाला नारा दिया है.

Advertisement

इससे पहले पायल ने पीएम से अपनी सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि माफिया गैंग उन्हें मारना चाहती है. उनका वो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement