रियल लाइफ पंजाबी कुड़ी हैं फुकरे की भोली पंजाबन, पहली ही फिल्म के लिए मिला था बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

ऋचा चड्ढा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही की थी. उन्होंने अपनी शुरुआत बतौर मॉडल की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने थिएटर्स में प्ले करना शुरू किया था. ऋचा स्क्रीन पर पहली बार दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओए लक्की लक्की ओए में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं.

Advertisement
ऋचा चड्ढा ऋचा चड्ढा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा शुक्रवार को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि फिल्म फुकरे में भोली पंजाबन की भूमिका निभा चुकीं ऋचा चड्ढा रियल लाइफ में भी एक पंजाबी कुड़ी हैं. 18 दिसंबर 1986 को पंजाब के अमृतसर में जन्मीं ऋचा के पिता एक मैनेजमेंट फर्म के मालिक हैं और उनकी मां दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.

Advertisement

ऋचा चड्ढा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही की थी. उन्होंने अपनी शुरुआत बतौर मॉडल की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने थिएटर्स में प्ले करना शुरू किया था. ऋचा स्क्रीन पर पहली बार दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओए लक्की लक्की ओए में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. साल 2008 में आई इस फिल्म के बाद साल 2010 में वह बेनी और बबलू में छोटा सा रोल करती दिखाई पड़ीं.

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (पार्ट-1) में ऋचा पहली बार फीमेल लीड रोल प्ले करती दिखाई पड़ी. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और इस फिल्म में नगमा खातून की भूमिका निभाने के लिए ऋचा को Filmfare Critics Award for Best Actress मिला. इसके बाद ऋचा इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी नजर आईं और फिर फिल्म फुकरे और मसान के जरिए वह देखते ही देखते स्टार बन गईं.

Advertisement

बता दें कि ऋचा जल्द ही फिल्म शकीला में काम करती नजर आएंगी. उनकी इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जो कि काफी चर्चा में बना हुआ है. फिल्म में उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक कामयाब अभिनेत्री का किरदार निभाया है जो कि एक पोर्न स्टार होने से लेकर एक सुपरस्टार बनने तक का सफर तय करती है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने मेल लीड रोल प्ले किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement