सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. सुशांत की मौत जून के महीने में हुई थी लेकिन उनकी मौत के बाद से जबरदस्त विवाद हुआ है और सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी संस्थाएं इस मामले की जांच कर चुकी हैं लेकिन अब तक इस मामले में सीबीआई अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंच पाई है.
सुशांत केस में जेल भी जा चुकी हैं रिया
इस मामले में अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को झटका लगा है. रिया ने एक्टर की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. सीबीआई ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को कानूनी तौर पर गलत करार दिया. सीबीआई ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने जो शिकायत दर्ज करवाई है वो उसमें ज्यादातर कयास हैं और ऐसे कयासों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाया है. रिया ने प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सुशांत को बिना जांच किए दवाएं लेने को कहा जो गैर कानूनी है. रिया ने उस डॉक्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी जिसने सुशांत को डिप्रेशन की दवा देने के लिए प्रिस्क्रिप्शन भेजी थी.
एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि इन दवाओं के चलते ही सुशांत की मौत हुई है. बता दें कि सुशांत केस में रिया लगभग एक महीने जेल में भी समय बिता चुकी हैं. हालांकि उन्हें जमानत मिल चुकी है लेकिन इसके अलावा इस केस से जुड़े आरोपी अब भी जेल में बंद हैं. वही एनसीबी इस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से भी पूछताछ कर चुकी है.
मुनीष पांडे