रिया ने दर्ज कराई थी सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR, सीबीआई ने बताया गलत

रिया ने सुशांत की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. सीबीआई ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को कानूनी तौर पर गलत करार दिया. सीबीआई ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने जो शिकायत दर्ज करवाई है वो उसमें ज्यादातर कयास हैं और ऐसे कयासों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. सुशांत की मौत जून के महीने में हुई थी लेकिन उनकी मौत के बाद से जबरदस्त विवाद हुआ है और सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी संस्थाएं इस मामले की जांच कर चुकी हैं लेकिन अब तक इस मामले में सीबीआई अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंच पाई है.

Advertisement

सुशांत केस में जेल भी जा चुकी हैं रिया

इस मामले में अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को झटका लगा है. रिया ने एक्टर की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. सीबीआई ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को कानूनी तौर पर गलत करार दिया. सीबीआई ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने जो शिकायत दर्ज करवाई है वो उसमें ज्यादातर कयास हैं और ऐसे कयासों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.

देखें आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाया है. रिया ने प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सुशांत को बिना जांच किए दवाएं लेने को कहा जो गैर कानूनी है. रिया ने उस डॉक्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी जिसने सुशांत को डिप्रेशन की दवा देने के लिए प्रिस्क्रिप्शन भेजी थी.

Advertisement

एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि इन दवाओं के चलते ही सुशांत की मौत हुई है. बता दें कि सुशांत केस में रिया लगभग एक महीने जेल में भी समय बिता चुकी हैं. हालांकि उन्हें जमानत मिल चुकी है लेकिन इसके अलावा इस केस से जुड़े आरोपी अब भी जेल में बंद हैं. वही एनसीबी इस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से भी पूछताछ कर चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement