ABCD 3 की स्टार कास्ट में होगा बड़ा बदलाव, तैयारी में जुटे रेमो डिसूजा

रेमो ने कहा, "हा, जाहिर तौर पर आपको तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा. मैं इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर लगातार प्लानिंग कर रहा हूं. हम अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और ये तकरीबन तैयार हो चुकी है. हम जल्द ही इसकी घोषणा भी कर देंगे."

Advertisement
रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज डांस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा ने अपनी लोकप्रिय फिल्म सीरीज 'एबीसीडी' के तीसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है. हाल ही में रेमो ने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर बात की और इससे जुड़े कुछ चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया. रेमो ने बताया कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर लगातार काम कर रहे हैं और दर्शकों को जाहिर तौर पर इस सीरीज का तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रेमो ने कहा, "जाहिर तौर पर आपको तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा. मैं इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर लगातार प्लानिंग कर रहा हूं. हम अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और ये तकरीबन तैयार हो चुकी है. हम जल्द ही इसकी घोषणा भी कर देंगे. इस बार एबीसीडी डिजनी के साथ आएगी, इसलिए हम चाहते हैं कि यही टाइटल वापस आए. संभावना ये है कि हमें ये टाइटल मिल जाएगा."

रेमो ने कहा, "हमें ये टाइटल मिलेगा और हम इसे एबीसीडी3 ही बुलाएंगे. जहां तक फिल्म में इस बार काम करने जा रही स्टार कास्ट की बात है तो अभी मैं नामों को लेकर कोई ऐलान नहीं कर सकता, लेकिन हां, इतना कह सकता हूं कि इस बार ये कोई डांसर ही होगा." बता दें कि रेमो डिसूजा की सीरीज एबीसीडी का पहला पार्ट साल 2003 में रिलीज हुआ था. उन्होंने इस फिल्म में सिर्फ डांसर्स को कास्ट किया था और ये जबरदस्त हिट रहा.

Advertisement

इसके बाद साल 2015 में वह इस फिल्म का दूसरा पार्ट लाए लेकिन इस बार रेमो ने इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया. फिल्म को लीड रोल में रेमो ने दिए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारे. जाहिर तौर पर पहली फिल्म के हिट हो जाने के चलते इस बार फिल्म का बजट भी बढ़ाया गया था लेकिन नतीजे वैसे नहीं रहे जैसी उम्मीद की जा रही थी. ये फिल्म फैन्स को खास पसंद नहीं आई.

वरुण धवन की होगी छुट्टी?

इसके बाद साल 2020 में रेमो स्ट्रीट डांस 3डी लेकर आए और इस बार भी उन्होंने वरुण धवन को ही लीड रोल में कास्ट किया था. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. प्रबल संभवाना इस बात की है कि रेमो को ये बात समझ में आ गई है कि स्टार कास्ट से ज्यादा प्यार दर्शक हमेशा स्क्रिप्ट को ही देते हैं. हालांकि देखना होगा कि एबीसीडी3 का प्रदर्शन कैसा रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement