Remo D'Souza Happy Birthday: रेमो डिसूजा को पायलट बनाना चाहते थे पिता, आसान नहीं था कोरियोग्राफर बनना

रेमो आज इंडस्ट्री के सबसे सफल कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. लोग उन्हें गुरु मानते हैं और उनका सम्मान इंडस्ट्री में भी बहुत ज्यादा है. अपना 48वां बर्थडे मना रहे रेमो ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल देखे हैं.

Advertisement
रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • रेमो डिसूजा हुए 48 साल के
  • नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं कोरियोग्राफर

बॉलीवुड हमेशा से डांस के बिना अधूरा रहा है. आज भी अगर बॉलीवुड की किसी फिल्म में गाने ना हो तो कुछ खालीपन सा लगता है. साल में हजारों गाने बनते हैं. ऐसे में इंडस्ट्री में एक कोरियोग्राफर की महत्ता बहुत ज्यादा हो जाती है. इंडस्ट्री में कुछ गिने-चुने कोरियोग्राफर ऐसे रहे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम कमाया है. इसी में एक नाम Remo D'Souza का भी है. रेमो आज इंडस्ट्री के सबसे सफल कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. लोग उन्हें गुरु मानते हैं और उनका सम्मान इंडस्ट्री में भी बहुत ज्यादा है. अपना 48वां बर्थडे मना रहे रेमो ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल देखे हैं.

Advertisement

जब रेमो को मिला मां का साथ 

रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल, 1974 को बेंगलुरु में हुआ था. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था. लेकिन उन्होंने अपने घरवालों से ये इच्छा बहुत बाद में साझा की. 19 साल की उम्र में पहली बार रेमो ने अपने परिवारवालों से कहा कि वे डांसिंग में करियर बनाना चाहते हैं. मगर परिवार की तरफ से एक्टर को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. रेमो के पिता तो पूरी तरह से इसके खिलाफ थे. उन्होंने रेमो से कहा कि उन्हें पायलट बनने पर फोकस करना चाहिए. लेकिन रेमो की मां ने उनकी इस इच्छा को समझा और उन्हें डांस स्कूल जाने के लिए एनकरेज किया.

जब Remo D’Souza को 'कालिया' कहते थे लोग, आता था बहुत गुस्सा, मां की इस बात ने बदल दी सोच

Advertisement

रेमो को करियर के शुरुआती समय में काफी रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ा. वे डिप्रेशन में चले गए. लेकिन उन्होंने कभी भी गिवअप नहीं किया. पहली बार काम के सिलसिले में वे कोरियोग्राफर अहमद खान के पास गए. वहां पर उन्होंने ऑडिशन से पहले ये रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें उनके लुक्स के बेसिस पर नहीं बल्कि उनकी डांसिंग स्किल्स के बेस पर सेलेक्ट किया जाए. रेमो पास हुए और उन्हें सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला. उनके जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव आए लेकिन इसके बाद रेमो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

20 घंटे फास्टिंग-कीटो डाइट, रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle ने ऐसे कम किया 40 किलो वजन

कई सुपरहिट शोज का हिस्सा हैं रेमो

आज रेमो डिसूजा सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. वे कई सारे सुपरस्टार्स संग काम कर चुके हैं. उन्हें तमाम अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. वे डांस इंडिया डांस, डांस प्लस, डांस चेम्पियन, नच बलिए और झलक दिखला जा जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. उन्हें बाजीराव मस्तानी के लिए नेशनल अवॉर्ड और कलंक के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement