बॉलीवुड कपल रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह की शादी को 39 साल हो चुके हैं. दोनों ने एकसाथ अपना करियर शुरू किया था. वे दोनों फिल्मों में आने से पहले थियेटर किया करते थे. एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने पति नसीरुद्दीनन संग अपने सालों पुराने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
नसीरुद्दीन शाह संग रिश्ते पर क्या बोलीं रत्ना पाठक?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रत्ना पाठक ने कहा- हम प्यार में पड़े और तब से एक दूसरे के साथ ही हैं. हमने अपना पहला थियेटर साथ में किया था जिसका नाम संभोग से सन्यास तक था. ये हमारी जिंदगी की कहानी भी है. अब बस सन्यास लेना बाकी है. (हंसते हुए). ये एक रिलेशनशिप है जो काफी उपयोगी है. ये समानता, दोस्ती का रिश्ता है जो कि हमारे लिए किसी दुआ से कम नहीं. हम काफी अच्छे दोस्त बने और अच्छे दोस्त रहे.
आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर?
''मैं आलसी हूं. वो नसीरुद्दीन हैं जो मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए इंस्पायर करते हैं. उनके मेहनत करने की योग्यता सबसे ऊपर है. वो एक्सट्रा ऑर्डिनरी मेहनती एक्टर हैं. जो मुझे भी बेहतर करने के लिए इंस्पायर करते हैं. नसीर की देखा देखी मुझे भी मेहनत करनी पड़ती है.''
आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर?
रत्ना पाठक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म हम दो हमारे दो है. जिसमें राज कुमार राव और कृति सेनन लीड रोल में हैं. ये फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. राजकुमार मूवी में अनाथ का रोल कर रहे हैं जो अपने प्यार कृति सेनन से शादी करने के लिए अपने मां-बाप को गोद लेता है. मां-बाप का रोल परेश रावल और रत्ना पाठक निभा रहे हैं.
aajtak.in