9 अक्टूबर को देश ने अपना सबसे अनमोल रत्न खोया. जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दम तोड़ा. कई दिनों से बीमार चल रहे रतन टाटा ने 86 साल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है. बॉलीवुड, राजनीति, खेल समेत हर सेक्टर के लोगों ने रतन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सिमी का छलका दर्द
रतन टाटा की खास दोस्त रहीं एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को उनके निधन से गहरा धक्का लगा है. इंस्टा पर सिमी ने रतन को याद कर उन्हें अंतिम विदाई दी है. सिमी लिखती हैं- वो कहते हैं तुम चले गए, तुम्हारे जाने के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा, मेरे दोस्त को फेरवेल. सिमी के इस पोस्ट से उनके दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है. यकीनन रतन टाटा के जाने की भरपाई कभी कोई नहीं कर पाएगा. सिमी अपने दोस्त रतन की हंबल पर्सनैलिटी और सादगी से बेहद प्रभावित रहा करती थीं.
सिमी-रतन की लव स्टोरी
बॉलीवुड गलियारों में एक वक्त एक्ट्रेस का नाम बिजनेस टायकून रतन टाटा से जोड़ा जाता था. उनके अफेयर की अटकलें थीं. एक इंटरव्यू में सिमी ने इशारों में रतन संग अपने रिश्ते का हिंट भी दिया था. रतन और सिमी की लव स्टोरी अधूरी रही. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा बना रहा. एक इंटरव्यू में सिमी ने रतन की जमकर तारीफ की थी. उन्हें जेंटलमैन, परफेक्शनिस्ट बताया. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को सराहा था. 2011 में सिमी ने रतन टाटा संग खास बॉन्ड होने की बात को कंफर्म किया था.
जब सिमी ने बांधे रतन की तारीफों के पुल
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा था- रतन और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. वो परफेक्शन हैं. पैसा कभी उनका ड्राइविंग फोर्स नहीं था. वो इंडिया में इतना रिलैक्स्ड नहीं रहते, जितना विदेश में रहा करते हैं. रतन टाटा सिमी के टॉक शो में भी नजर आए थे.
सिमी ग्रेवाल के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के बाकी सितारों ने भी नम आंखों से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. सबने बिजनेसमैन को रियल हीरो बताया है. उनसे जुड़े किस्से कहानियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी रतन टाटा से मिलने की ख्वाहिश अधूरी रह गई. सलमान खान, संजय दत्त, भूमि पेडनेकर, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा समेत सितारों ने रतन टाटा को अंतिम विदाई दी है.
aajtak.in