रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में रणथंभौर ट्रिप पर गए थे. इस ट्रिप से कपल की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब रणवीर सिंह ने रणथंभौर ट्रिप से अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए रणथंभौर की खूबसूरती को दिखाया है.
इस फोटो में रणथंभौर से सनसेट की खूबसूरत छटा देखने को मिल रही है. रणवीर ने भी कैप्शन में लिखा- 'Views'. फोटो में जंगलों के पीछे ढ़लते सूरज की मद्धम रोशनी का यह दृश्य लाजवाब है. ढलते सूरज की रोशनी में पानी पीते मोर और बगुले तस्वीर में नजर आ रहे हैं. अब भले ही इस फोटो में रणवीर और दीपिका नजर नहीं आ रहे लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई प्रकृति की यह फोटो भी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस तस्वीर को अब तक छह लाख से अधिक लोगों ने देखा है और इसपर रिएक्ट किया है.
दीपिका ने सोशल मीडिया से डिलीट किए पोस्ट्स
मालूम हो कि जहां एक ओर रणवीर सिंह अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर रहे हैं, वहीं उनके उलट कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स से सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट डिलीट किए. उनके ऐसा करने से फैंस चौंक गए थे.
नए साल पर दीपिका ने फैंस को चौंकाया
दीपिका ने ऐसा करने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई, पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने नए साल की एक नई और फ्रेश शुरुआत की है. अपने पुराने पोस्ट्स डिलीट करने के बाद एक्ट्रेस ने नए साल पर एक ऑडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने 2020 के प्रति अपना आभार जताया, साथ ही 2021 में सभी की अच्छी और खुशहाल जिंदगी की कामना की.
aajtak.in