कौन है ये गुड़िया, जिसे रणवीर सिंह ने बताया अपनी जिंदगी, वायरल हुई तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर जहां उनके पति रणवीर सिंह ने उनकी बचपन की तस्वीर शेयर की है, वहीं दीपिका ने अपनी अभी तक की जर्नी को वीडियो के जरिए दर्शाया है. दोनों ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड सितारें हो या उनके फैंस सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के पति भी लिस्ट में शामिल हुए. बता दें रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर दीपिका को विश करते हुए एक तस्वीर साझा की है. जो दीपिका की बचपन की फोटो है. तस्वीर में दीपिका काफी छोटी दिख रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर दोनों के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस खूब प्यार दे रहे हैं. 7 मिनट में तस्वीर को लाखों लाइक मिल चुके हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तस्वीर को शेयर करते वक्त रणवीर ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा "मेरी जान, मेरी लाइफ, मेरी गुड़िया हैप्पी बर्थडे" 

बता दें जिस समय रणवीर ने दीपिका की तस्वीर शेयर की, उसी वक्त दीपिका ने भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनकी बचपन से लेकर अभी तक की सारी तस्वीरें हैं. उन्होंने अपनी वीडियो क्लिप में अपनी अभी तक की जर्नी को दर्शाया है. वें अपनी इस वीडियो पर अपने फैंस द्वारा खूब प्यार बटोर रही हैं. वीडियो को शेयर करते वक्त दीपिका ने लिखा "ये मेरी जिंदगी की एक बेहद ही अविश्वसनीय यात्रा थी और उसके लिए मैं अपने परिवार, दोस्तों और सभी को तहे दिल से शुक्रिया करती हूं"

बता दें दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन की शुरुआत अपने पति रणवीर सिंह के साथ ब्रेकफास्ट करके की. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें दीपिका ने ब्राउन कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था. साथ में उन्होंने शेडस भी लगाए हुए थे. रणवीर ने भी ग्रे कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ थे. उन्होंने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए शेडस का भी इस्तेमाल किया. दोनों ने कोरोना के प्रोटोकॉल्स का भी पूरा ख्याल रखा था.

Advertisement

दोनों के वर्क फ्रंट की बात करे तो कपल फिल्म "83" में साथ दिखेंगे. इसमें रणवीर कपिल देव का किरदार निभाएंगे, वहीं दीपिका उनकी पत्नी का रोल प्ले करेंगी. इस फिल्म के लिए रणवीर बेहद मेहनत कर रहे हैं. बता दें ये फिल्म भारत के 1983 विश्व कप जीतने पर आधारित है. रणवीर-दीपिका ने इससे पहले भी कई फिल्में साथ की है जैसे रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement