कहां से लिया गया रणवीर के न्यूड फोटोशूट का आइड‍िया? गाने सुनकर हुआ पूरा काम

क्षितिज ने रणवीर सिंह के फैशन च्वॉइस पर भी बात की. उनका कहना रहा कि रणवीर सिंह एक मजबूत इंसान हैं. वह अपने फैशन स्टेटमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. फोटोग्राफर और उनके लिए रणवीर सिंह को न्यूड कैप्चर करना थोड़ा मुश्किल रहा. क्षितिज ने कहा कि जब यह फोटोशूट हो रहा था तो टीम के बीच काफी सीरियस माहौल बना हुआ था.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो रही है. पॉपुलर मैगजीन के लिए एक्टर ने यह फोटोशूट कराया था. पिछले एक हफ्ते से इस पर बहस चल रही है. हर ओर रणवीर सिंह की फोटोज वायरल हो रही हैं. अब इस फोटोशूट के क्रिएटिव डायरेक्टर क्षितिज कंकड़िया ने इसके पीछे की कहानी बताई है. साथ ही न्यूड फोटोशूट के पीछे आइडिया क्या था, इसके बारे में भी जानकारी दी है. रणवीर सिंह खुद को इस पूरे शूट के दौरान कैसे कम्फर्टेबल रख पाए, यह भी क्षितिज ने बताया है. 

Advertisement

क्रिएटिव डायरेक्टर ने किया खुलासा
ब्रूट इंडिया संग बातचीत में क्षितिज ने बताया, "इस न्यूड फोटोशूट के पीछे Michelangelo की एन्शियन्ट रोमन आर्ट को दिखाना था. इसके लिए रणवीर सिंह और क्रिएटिव डायरेक्टर ने Burt Reynolds और Yves Saint Laurent के पुराने न्यूड फोटोशूट्स निकाले और उनसे इंस्पीरेशन ली." इंडिया में जब बात आती है पुरुषों के फैशन गेम की तो रणवीर सिंह इसमें सबसे अव्वल नंबर पर आते हैं. वह अपनी यूनीक और बोल्ड च्वॉइसेस से सभी को सरप्राइज कर देते हैं. 

क्षितिज ने रणवीर सिंह के फैशन च्वॉइस पर भी बात की. उनका कहना रहा कि रणवीर सिंह एक मजबूत इंसान हैं. वह अपने फैशन स्टेटमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. फोटोग्राफर और उनके लिए रणवीर सिंह को न्यूड कैप्चर करना थोड़ा मुश्किल रहा. क्षितिज ने कहा कि जब यह फोटोशूट हो रहा था तो टीम के बीच काफी सीरियस माहौल बना हुआ था. सभी लोग नर्वस थे, लेकिन रणवीर सिंह ने म्यूजिक से समा बांध दिया. रणवीर सिंह ने टीम के लिए खुद एक 'अजीब प्लेलिस्ट' तैयार की थी, जिससे यह पूरी प्रक्रिया सभी के लिए आसान हो जाए. रणवीर सिंह खुद उन सॉन्ग्स को सुनकर ईजी महसूस कर रहे थे. अपने ही स्पीकर्स पर रणवीर सिंह ने जोर से ये गाने बजाए. ऐसा लग रहा था कि रणवीर सिंह हम सभी से बातें कर रहे हैं. रणवीर सिंह को दिख गया था कि हम लोग थोडे़ नर्वस हो रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने सभी को इस पूरे फोटोशूट के दौरान काफी ईजी महसूस कराया. 

Advertisement

रणवीर सिंह के इस न्यूड फोटोशूट से काफी फैन्स इंप्रेस हुए हैं. हालांकि, कुछ लोगों को रणवीर सिंह की ये फोटोज खास रास नहीं आईं. यूजर्स ने रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल किया. मुंबई के चेंबुर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. इस केस पर इन्वेस्टिगेशन चल रही है. रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. इनकी आने वाली फिल्में 'सर्कस' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement