बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पब्लिक प्लेस पर कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब वह सुर्खियों में न आएं. बुधवार की सुबह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान रणवीर ने लायन प्रिंट टी-शर्ट पहनी थी और लाल रंग की कॉर्टराइज पैंट्स पहनी हुई थी. वहीं, दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट और टॉप के साथ लेदर हाई हील्स बूट्स कैरी किए हुए थे. दोनों ने ही मुंह पर ब्लैक मास्क लगाया हुआ था.
रणवीर ने किया दीपिका को किस
इस दौरान जब पैपराजी ने दोनों से पोज देने के लिए कहा तो रणवीर ने दीपिका को गाल पर किस किया. पैपराजी ने एक्टर को दोबारा ऐसा करने के लिए कहा तो दीपिका शर्माईं और कहा कि अरे, ऐसे कैसे? दोनों ही फिर एयरपोर्ट के अंदर चले गए. रणवीर के लुक का हर बार की तरह इस बार भी मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "स्कूबी डू का शैगी कहां से आ गया." एक और यूजर ने लिखा, "ये कौन से शेर का शिकार करके आया है."
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 में शादी रचाई थी. दोनों ने इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने लाइफ को साथ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था. यह दोनों ही कई फैन्स को कपल गोल्स देते हैं. दोनों की साथ में फोटो या वीडियो चर्चा का विषय रहते हैं.
दीपिका-रणवीर की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी, एक-दूसरे की इन आदतों का दोनों ने किया खुलासा
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 83, 24 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. दोनों रियल लाइफ कपल ने ऑनस्क्रीन कपल की भूमिका निभाई है. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जिसके लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दीपिका ने रोमी की भूमिका अदा की है जो कपिल देव की रियल लाइफ पत्नी का नाम है.
aajtak.in