बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर का इस साल अप्रैल में निधन हो गया था. ऋषि कपूर का काफी समय से कैंसर का इलाज चल रहा था. इलाज के दो साल बाद उनकी मृत्यु हो गई. ऋषि कपूर के निधन ने कई लोगों को दुखी किया और फिल्म इंडस्ट्री पर भारी प्रभाव पड़ा. अब, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने पिता को खो दिया है. रणबीर, जो अपने बीमार होने के समय में भी अपने पिता के साथ मजबूत खड़े थे. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल उनके कैसे बीते. एक इंटरव्यू में, रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि पिता ऋषि कपूर का उन पर 'सबसे बड़ा प्रभाव' पड़ा था.
उन्होंने राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में कहा- "'मुझे लगता है कि मैं आज जैसा हूं वो उनके द्वारा दी गई मजबूत सीखों की वजह से. वह एक बेहद भावुक और फैमिली मैन थे. रणबीर ने पिता के साथ समय बिताए वक्त को याद करते हुए कहा, "मैंने उनके साथ बस ये ही 2 साल बिताए थे. जब वह होटल से अस्पताल जा रहे थे, जब वह अपनी कीमोथेरेपी करवा रहे थे. मैं उनके साथ ही था ये सब इतना जल्द हुआ मुझे पता ही नहीं चला. मेरे पास शब्द ही नहीं थे मैं बयां कर सकूं.
रणबीर कपूर ने आगे कहा कि उनके पास केवल उन्ही के लिए समय था. उन्होंने कहा, ये साल मेरे लिए सबसे बुरा साबित हुआ जिससे मैं अभी तक उभर नहीं पाया. अभी भी कुछ मायनों में मैं इससे निपट नहीं पा रहा हूं. ' उन्होंने जैसे बताया की अपने पिता को खोने के बाद वो इससे कैसे उभर रहे है, वैसे ही उन्होंने अपनी मां नीतू कपूर के बारे में बताया उन्होंने अपनी मां के COVID-19 पॉजिटिव होने पर भी बात की. उन्होंने आगे बताया "इस साल में बहुत सारी चीजें हुईं. लेकिन हां, मेरे पास चीजों से उभरने के लिए प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छा समय है ."
बता दें ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर ने काफी समय बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. वे अपनी नई फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए शूट करती नजर आई. बता दें फिल्म में वरुण धवन, किआरा अडवाणी, अनिल कपूर और प्राजिकता कोहली भी हैं. हाल ही में जुग जुग जियो की कास्ट ने अनिल कपूर का जन्मदिन भी मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
aajtak.in