राखी सावंत सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. हालांकि वे एक एक्ट्रेस के रूप तो नजर नहीं आईं, लेकिन उन्होंने कई सारे आइटम सॉन्ग जरूर किया है, जो कि काफी हिट साबित हुए. उनका सॉन्ग मोहब्बत है मिर्ची काफी जबरदस्त साबित हुआ था. बस इतना ही नहीं राखी सावंत अपने कमाल के मूव्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत ने आइटम गर्ल के टैग पर खुलासा किया कि उन्हें आइटम सॉन्ग करने पर कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि हर लड़की हीरोइन बनने के लिए तैयार नहीं है और आइटम नंबरों ने उन्हें पैसे कमाने में मदद की.
राखी सावंत ने किया खुलासा
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया, "हर कोई लड़की हीरोइन तो नहीं बन सकती न बॉलीवुड में? कोई आइटम गर्ल, कोई सिस्टर का करैक्टर, कोई नेगेटिव रोल, कोई मां का रोल, कोई भाभी का रोल"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे में हीरोइन बनने का टैलेंट नहीं था और मैं एक आइटम गर्ल बन गई, जिससे मेरा परिवार चला, तो मुझे इस चीज से कोई पछतावा नहीं. मुझे गर्व होता है कि बॉलीवुड ने मुझे एक जगह दी" राखी ने कई आइटम सॉन्ग में डांस किया है जिसमें जोरू का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, ये रास्ता है प्यार का, चुरा लिया है तुमने और अन्य फिल्मों के आइटम सॉन्ग शामिल है. आपको बता दें राखी फिल्म मस्ती और मैं हूं न में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने छोटा सा किरदार प्ले किया था.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
मदर्स डे पर शेयर किया था वीडियो
बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस 14 में टॉप 5 में पहुंची थीं. वो 14 लाख रुपयों का बैग लेकर घर से बाहर हो गई थीं. राखी सावंत ने उन पैसों से अपनी मां का इलाज करवाया जो कैंसर से जंग लड़ रही थीं. अब वे बिलकुल ठीक हैं और घर में हैं. मदर्स डे के मौके पर भी राखी ने अपनी मां का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मां को एक सिल्क की साड़ी तोहफे में दी थी और दर्शकों से यह भी कहा था कि अपनी मम्मी को ऑनलाइन विश न करें बल्कि ऑफलाइन विश करें, क्योंकि आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं हुए हो, हैप्पी मदर्स डे सभी को.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फेस मॉर्फिंग की हुई है. इस वीडियो में उन्होंने हॉलीवुड की एक्ट्रेस की जगह अपना फेस लगाया हुआ है. उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
aajtak.in