राजकुमार राव और नुसरत भरूचा बहुत जल्द अमेजन ओरिजिनल 'छलांग' मूवी में साथ नजर आने वाले हैं. इस मूवी में दोनों एक्टर्स हरियाणवी बोलते नजर आएंगे. हरियाण से मीलों दूर मुंबई की नुसरत के लिए हरियाणवी लहजे में बात करना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनके को-स्टार राजकुमार राव ने उन्हें हरियाणवी बोलने की ट्रेंनिग दी.
फिल्म ‘छलांग’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इसकी कॉमेडी स्टोरीलाइन और अट्रैक्टिव ऑन-स्क्रीन जोड़ी राजकुमार राव और नुसरत भरूचा चर्चा में हैं. यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे-से कस्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित है और राजकुमार राव एक पीटी टीचर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस नुसरत ने राजकुमार के साथ अपनी दोस्ती के बारे में चर्चा की. बातचीत के दौरान नुसरत ने बताया कि राजकुमार ने उन्हें कैसे फर्राटेदार हरियाणवी बोलना सिखाया.
नुसरत ने कहा, ‘एक समय हरियाणवी संस्कृति और भाषा में ढलना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन राजकुमार राव ने इसमें मेरी मदद की. राज तो हरियाणवी के साथ बहुत कम्फर्टेबल थे, लेकिन मेरे लिए यह बिलकुल अलग था और मुझे उससे सीखना ही था. मुझे नई भाषा सीखने में मजा आया और मैंने गलतियां भी कीं, लेकिन राज ने मुझे बिलकुल देसी एक्सेंट में बोलना सिखा दिया. राजकुमार राव जैसे को-एक्टर के कारण मेरे लिए यह फिल्म आसान हो गई. ऐसे बेहतरीन एक्टर के साथ काम करना सुखद होता है’.
क्या है छलांग की कहानी
‘छलांग’ उत्तर भारत के एक सेमी गवर्मेंट फंडेड स्कूल के एक पीटी मास्टर की प्रेरणात्मक सफर की कहानी है. मोंटू (राजकुमार राव) एक टिपिकल पीटी मास्टर हैं जिसके लिए यह केवल एक जॉब है. जब परिस्थितियां प्रेमिका नीलू (नुसत भरूचा) समेत मोंटू की हर प्यारी चीज को दांव पर लगा देती हैं, तब उसे मजबूर होकर वह करना पड़ता है, जो उसने पहले कभी नहीं किया- मतलब सिखाना.
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की ‘छलांग’ का वर्ल्ड प्रीमियर भारत समेत 200 देशों में 13 नवंबर को होगा. दीवाली के मौके पर फिल्म की रिलीज, दर्शकों के लिए बोनस है.
aajtak.in