अलीगढ़, शाहिद, सिमरन और सिटी लाइट्स जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद अब फिल्ममेकर हंसल मेहता इस दिवाली लगाने जा रहे हैं अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा के साथ 'छलांग'. आजतक से ख़ास बातचीत में डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी अपकमिंग फिल्म "छलांग" के बारे में बात की और बताया कैसा रहा उनका बॉलीवुड में 20 सालों का करियर.
राजकुमार और नुसरत के फैंस के लिए फिल्म "छलांग" होगी दिवाली गिफ्ट
हंसल ने कहा- ''इस दिवाली अपने फैंस को मैं बस यही कहना चाहूंगा कि इतने मुश्किल समय के बाद जो हम और आप इस कोरोना की वजह से काटते आए हैं उस माहौल में आपको मेरी फिल्म "छलांग" देगी एंटरटेनमेंट का नज़राना. एक कॉमन आदमी की कहानी जो हर किसी से जुड़ी हुई होगी. राजकुमार और नुसरत का बेहतरीन काम एक बार फिर दर्शकों को पसंद आएगा. पूरी फिल्म में कही भी आप फिल्म से अलग नहीं हो पाएंगे. कहानी आपको हंसाएगी और बांध के रखेगी.''
राजकुमार कितने लकी हैं आपके लिए, उनके साथ "छलांग" आपका छठा प्रोजेक्ट होगा
हंसल ने कहा- ''जी हां सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगा कि जब से राजकुमार मुझे मिले हैं और हमने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और हर एक किरदार के लिए वो मेरी पहली च्वॉइस हैं. मैंने छलांग की कहानी में भी राजकुमार के आलावा कभी किसी को नहीं देखा. राजकुमार एक अच्छा एक्टर और एक अच्छा इंसान भी है. जिनके मेरे साथ एसोसिएशन के बाद मैं ये कहूंगा कि मेरी किस्मत बदल गई. शाहिद, बोस, अलीगढ़, सिटी लाइट्स के बाद अब हम एक बार फिर " छलांग" में काम कर रहे हैं जो मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.''
राजकुमार राव फिल्म "छलांग" में एक पीटी टीचर की भूमिका में आएंगे नज़र
''जैसा की मैंने आपसे कहा कि राजकुमार एक बेहतरीन एक्टर हैं और किसी भी किरदार को निभाने में सक्षम हैं. जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है नुसरत और राजकुमार की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. नुसरत भी बहुत अच्छी अदाकारा हैं. कुलमिला कर मैं ये कहूंगा कि फिल्म में किरदारों के लिए कास्टिंग बहुत जबरदस्त हुई है. ईला अरुण जी का छोटा सा रोल है लेकिन बहुत मजेदार है. तो वहीं सतीश कौशिक और सौरभ शुक्ल ने भी बेजोड़ अभिनय किया है. सारी शूटिंग के वक़्त हमने बहुत अच्छा वक़्त गुजरा. हंसते-मुस्कुराते काम होता गया. फिल्म में आकाश सिंह नाम का भी एक किरदार है, जिसे ज़ीशान अय्यूब निभा रहे हैं जो की एक और पी टी टीचर हैं. वो राजकुमार के लिए फिल्म में बनेंगे राह का रोड़ा. सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है. मैं फिर से ये कहूंगा कि आपको इस दिवाली एक बेहतरीन सिनेमा का अहसास कराएगी हमारी फिल्म "छलांग."
फिल्म में एक पंजाबी गान भी फिल्माया गया है राजकुमार और नुसरत के ऊपर जो की बहुत ट्रेंड भी कर रहा है
''जी हां हमने इसमें एक पंजाबी गाना भी डाला है. सिचुएशन के हिसाब से जो मैं आपको अभी नहीं बताऊंगा की पंजाबी लिरिक्स का ये सॉन्ग हमने अपनी कहानी में क्यों यूज किया है वो जब आप फिल्म देखेंगे तो समझ जायेंगे.''
फिल्म इंड्रस्ट्री में 20 साल के लंबे सफर को आप कैसे देखते हैं
हंसल ने कहा, ''सबसे पहले तो मैं अपने चाहने वालों और अपने सभी करीबी लोगों का शुक्रियादा करना चाहूंगा. जिन्होंने मेरी फिल्मों को इतना प्यार दिया. मेरे काम को सराहा. शायद मैं आज जहां भी हूं उसमें राजकुमार राव का भी बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने मेरी हर कदम में मदद की और हमेशा साथ खड़े रहे.''
सिनेमाघरों में लौटेगी फिर से रौनक क्या पटरी पर लौटेगी बॉलीवुड की गाड़ी?
''देखिए एक फिल्ममेकर होने के नाते भी और एक दर्शक होने के नज़रिए से भी मैं अगर अपनी बात करूं तो सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अपना अलग ही मजा है. मैं ये नहीं कहूंगा की ओटीटी प्लेटफार्म पर अनुभव अच्छा नहीं रहता. हाल ही में मेरी वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ हुई है, जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और मैं आगे भी फिल्मों और ओटीटी के लिए काम करता रहूंगा.''
अनुराग गुप्ता