म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने सुनाया वो किस्सा जब याराना फिल्म के इस सुपरहिट गाने से खफा हो गए थे बिग बी

साल 1981 में अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना रिलीज हुई थी. फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. मगर दोस्ती पर बनी इस फिल्म के गानों ने तो तहलका ही मचा दिया था. फिल्म का सॉन्ग छू कर मेरे मन को आज भी बहुत पॉपुलर है. अब इस गाने के कंपोजर राजेश रोशन ने इस गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, राजेश रोशन अमिताभ बच्चन, राजेश रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों से लोगों को कई दशकों से एंटरटेन करते आ रहे हैं. इसकी शुरुआत 70 के दशक में हुई थी. एक्टर ने इस दौरान कई सारी सुपरहिट फिल्में दीं और इनके गानों को भी खूब पसंद किया गया. अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गाने भी काफी शानदार हुआ करते थे. फिल्म कभी चले या ना चले मगर कुछ गानें तो हर फिल्म में ऐसे होते थे जो लोगों को खूब पसंद आते थे और पूरी फिल्म का नाम हो जाता था. साल 1981 में अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना रिलीज हुई थी. फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. मगर दोस्ती पर बनी इस फिल्म के गानों ने तो तहलका ही मचा दिया था. फिल्म का सॉन्ग छू कर मेरे मन को आज भी बहुत पॉपुलर है. अब इस गाने के कंपोजर राजेश रोशन ने इस गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. 

Advertisement

म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि- आमिताभ बच्चन याराना फिल्म के गानों के लिए मेरे रूम पर आते थे जब वे अपने दिनभर का शूट खत्म कर चुके होते थे. जब ये गाना बन रहा था तो वे इस फिल्म की शूटिंग करने कलकत्ता चले गए थे. उन्होंने एक सुबह मुझे कॉल किया और कहा कि ये गाना तो बहुत फास्ट बन गया है. वो इसे शूट नहीं कर पाएंगे. मैंने उनसे कहा कि अगर उन्हें मुझपर भरोसा है तो वे इसे शूट करें. मैंने फोन पर महसूस किया कि वे गुस्से में हैं. 

 

शिल्पा का परिवार हुआ कोरोना फ्री, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज, Video

अमिताभ बच्चन ने नहीं की छेड़छाड़

उन्होंने आगे कहा कि- मगर अमिताभ बच्चन ने गाने को वैसे ही शूट किया जैसा करने को कहा गया. उन्होंने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया. हालांकि उनका रुतबा इतना था कि वे निर्देशक राकेश कुमार से कह कर इसे चेंज करा सकते थे. आज भी ऐसे गानों को बदलवा दिया जाता है. किशोर कुमार ने इस गाने को ऐसा गाया कि आज भी कोई इसे नहीं भूल सकता. उन्होंने ये लाइन 'आजा तेरा आंचल ये प्यार से मैं भर दूं' कितनी खूबसूरती से गाया था.

Advertisement

सुहाना खान के बर्थडे को दोस्तों ने बनाया खास, कजिन आलिया ने शेयर की बचपन की तस्वीर

भाई राकेश रोशन की कई फिल्मों में राजेश ने दिया है म्यूजिक

बता दें कि राजेश रोशन फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन के भाई हैं और म्यूजिक डायरेक्टर रोशन के बेटे हैं. राकेश रोशन की फिल्मों में भी राजेश ने खूब म्यूजिक दिया है. इसमें कहो ना प्यार है, कोई मिल गया और क्रिश जैसी फिल्में शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement