एक्टर राहुल रॉय की तबीयत में लगातार सुधार होता दिख रहा है. पिछले 19 दिनों से अस्पताल में एडमित राहुल अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. वे खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स से रूबरू हो रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर राहुल की कुछ और तस्वीरें वायरल हो गई हैं. एक्टर ने खुद वो तस्वीरें शेयर की हैं.
राहुल कैसा कर रहे महसूस?
वायरल फोटोज में राहुल अस्पताल के बेड पर बैडे नाश्ता कर रहे हैं. अपनी सेहत को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है. राहुल लिखते हैं- अस्पताल में मेरा 19वां दिन. नाश्ता एन्जॉय कर रहा हूं. ठीक हो रहा हूं. मेरी डाइट पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. दोनों डॉक्टर और बहन काफी ख्याल रख रहे हैं. आप सभी को मेरा प्यार. राहुल की इस पोस्ट पर फैन्स भी लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठा है.
राहुल की तबीयत पर विवाद
वैसे इस समय राहुल की तबीयत पर भी विवाद खड़े हो गए हैं. फिल्म डायरेक्टर नितिन गुप्ता पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे राहुल की खराब तबीयत का फायदा उठाने में लगे हुए हैं. उनकी लापरवाही की ही वजह से राहुल की तबीयत खराब हुई थी. ये सारे आरोप राहुल के बहनोई रोमीन सेन ने लगाए हैं. लेकिन खुद नितिन गुप्ता ने इन बातों को बकवास बता दिया है. उनकी नजरों में वे तो राहुल को पिछले आठ सालों से जानते हैं. उन्होंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है. अब वे उनके साथ फिल्म स्ट्रोक बनाना चाहते हैं जिसमें एक्टर को एक स्ट्रोक पीड़ित का किरदार दिया जाएगा.
मालूम हो कि राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक तब आया था जब वे करगिल में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमित करवाया गया. इस समय एक्टर अब ठीक होते दिख रहे हैं और बहुत जल्द फिर फिल्मों में भी काम करते दिख जाएंगे.
aajtak.in