एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का एक सफल सफर तय कर लिया है. एक्ट्रेस अब बॉलीवुड फिल्मों में कम और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में ज्यादा दिखाई देती हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत के बलबूते ये मुकाम हासिल कर लिया है. ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. एक्ट्रेस की नई फिल्म We Can Be Heroes अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म
रॉबर्ट रॉड्रिक्स के निर्देशन में बन रही We Can Be Heroes को अगले साल एक जनवरी को रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा YaYa Gosselin, Pedro Pascal अहम रोल निभाने जा रहे हैं. लंबे समय से प्रियंका की इसी फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म के बीटीएस फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं. पिछले साल ही प्रियंका का लुक भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. ऐसे में हर कोई प्रिंयका की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
We Can Be Heroes की कहानी की बात करें इसमें दिखाया जाएगा कि कुछ सुपरहीरोज को एलियन अपनी दुनिया में ले जाएंगे. वहां पर उन्हें कैद कर लिया जाएगा. अब उन सुपरहीरो को बचाने के लिए उनके बच्चे कैसे एकजुट होकर धरती को इन एलियन से बचाएंगे, कहानी इसी बारे में हैं. मेकर्स के मुताबिक फिल्म की टार्गेट ऑडियंस वो बच्चे ही हैं जो ना सिर्फ सुपरहीरो की दुनिया में विश्वास रखते हैं बल्कि खुद भी एक सुपरहीरो होते हैं. फिल्म से प्रियंका का लुक जरूर लीक हो चुका है, लेकिन उनके किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में फिल्म में देसी गर्ल को देखने के लिए फैन्स खासा उत्साहित हैं.
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो प्रियंका को पिछली बार स्काई इज पिंक में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने फरहान अख्तर और जायरा वसीम संग काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन कहानी को दर्शकों ने पसंद किया था.
aajtak.in