बॉलीवुड-हॉलीवुड में हिट प्र‍ियंका चोपड़ा का इन भोजपुरी फिल्मों से है कनेक्शन

कम ही लोग जानते हैं कि ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल बैनर तले कई रीजनल फिल्में जैसे भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा काशी (2016) और काशी अमरनाथ (2018) को बनाया है. इन दोनों ही फिल्मों में भोजपुरी स्टार निरहुआ ने काम किया था. दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स जनता से मिला था. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस से ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. बरेली जैसे छोटे शहर से आईं प्रियंका आज हॉलीवुड के कामयाब सितारों में गिनी जाती हैं और हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका ने ना सिर्फ दुनियाभर में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. जहां एक तरफ प्रियंका हिंदी सिनेमा और हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं वहीं वह रीजनल सिनेमा में  कई बढ़िया कहानियों को बड़ा मंच भी दे रही हैं. 

Advertisement

कम ही लोग जानते हैं कि ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल बैनर तले कई रीजनल फिल्में जैसे भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा काशी (2016) और काशी अमरनाथ (2018) को बनाया है. इन दोनों ही फिल्मों में भोजपुरी स्टार निरहुआ ने काम किया था. दोनों ही फिल्मों को ठीकठाक रिस्पॉन्स जनता से मिला था. 

इसके अलावा प्रियंका ने सीनियर एक्टर विजु खोटे की आखिरी मराठी फिल्म वेंटीलेटर का भी निर्माण अपने बैनर तले किया था. 2016 में आई ये फिल्म काफी चर्चित हुई थी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने मराठी फिल्मों पानी, के रे रासक्ला और फायरब्रांड को भी प्रोड्यूस करा है. उन्होंने असम और नेपाली भाषा की फिल्मों Bhoga Khirikee और Pahuna: The Little Visitors और पंजाबी फिल्म सरवन को भी अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनाया है. 

सुपरहिट रही थी वेंटीलेटर

Advertisement

फिल्म वेंटीलेटर सुपरहिट रही थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 मराठी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. इसके अलावा पानी भी हिट रही थी. इस फिल्म को बहदिया रिव्यू मिले थे. प्रियंका ने 2020 में अपनी पहली इंग्लिश फिल्म ईविल आय को भी रिलीज किया था. हालांकि उनकी रीजनल फिल्मों के जैसी सफलता उनकी इंग्लिश फिल्म को नहीं मिली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement