एक सिक्का उछालकर प्रीति जिंटा ने किया था बॉलीवुड में आने का फैसला, क्या आप जानते हैं?

प्रीति को सबसे पहले शेखर कपूर की फिल्म तारा रम पम पम ऑफर हुई थी. हालांकि उन्होंने 'स्टाइल मारने' के लिए एक सिक्के पर इस बात का फैसला छोड़ दिया था. वो सिक्का तय करने वाला था कि वे इस फिल्म में काम करेंगी या नहीं. 

Advertisement
प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

प्रीति जिंटा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. 2000s में बॉलीवुड फैंस के दिलों पर राज करने वालीं प्रीति जिंटा ने आखिर कैसे अपने  करियर की शुरुआत की थी, क्या आप जानते हैं? प्रीति को सबसे पहले शेखर कपूर की फिल्म तारा रम पम पम ऑफर हुई थी. हालांकि उन्होंने सोचा था 'स्टाइल मारने' के लिए एक सिक्के पर इस बात का फैसला छोड़ दिया था कि वे इस फिल्म में काम करेंगी या नहीं. 

Advertisement

कैसे मिली थी प्रीति जिंटा को अपनी पहली फिल्म?

सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में प्रीति जिंटा ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ''ये सुनने में परफेक्ट कहानी लगती है. लेकिन है नहीं. मुझे लगता है जब शेखर से मैं मिली थी, जब वो मुझे फिल्म तारा रम पम पम के लिए साइन करना चाहते थे, मैं एक छोटी बच्ची की तरह थी जो शेखर कपूर को देख रही थी. और मैं कूल दिखना चाहती थी, तो मैंने कहा - अगर मेरी किस्मत में यही लिखा है तो मैं सिक्का उछालकर देखूंगी. हेड्स आया तो मैं फिल्मों में करियर बनाऊंगी और टेल्स आया तो नहीं बनाऊंगी.''

स्टाइल के लिए कुछ भी कर सकती थीं प्रीति 

इसपर सिमी ग्रेवाल ने प्रीति से पूछा था कि अगर टेल्स आया तो आप फिल्म नहीं करतीं? इसपर प्रीति ने जवाब दिया, ''तो सही में मैंने फिल्म साइन नहीं की होती, कसम से.'' इसपर सिमी ने मुस्कुराते हुए प्रीति से पूछा था कि क्या उन्होंने फिल्म के ऑफर को इतनी छोटी बात माना था. इसपर प्रीति ने कहा था, ''सिर्फ स्टाइल के लिए. मैं उस समय में स्टाइल मारने के लिए कुछ भी कर सकती थी.''

Advertisement

डेब्यू के कई साल बाद बनी थी फिल्म तारा रम पम 

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म तारा रम पम पम ठंडे बस्ते में चली गई थी, जिसके बाद प्रीति जिंटा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू मणि रत्नम की फिल्म दिल से से किया था. इसके कई सालों बाद तारा रम पम पम को किसी अन्य डायरेक्टर, सिद्धार्थ आनंद ने, अलग स्टार कास्ट - सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ बनाया था. इस फिल्म का टाइटल भी हल्का सा अलग था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

हिंदुस्तान टाइम्स से एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए प्रीति जिंटा ने कहा था कि ये उनकी किस्मत थी कि उन्हें तारा रम पम पम का हिस्सा नहीं बनना था. जब उनसे पू

छा गया कि उन्हें इस अलग फिल्म के लिए दोबारा पूछा नहीं क्या तो क्या उन्हें बुरा लगा था? इसपर प्रीति ने कहा था, ''मैं चुप थी. मेरे मुंह से ये खबर सुनने के बाद सिर्फ एक ही शब्द निकला था और वो था 'ओह'. सालों पहले मैं सबके पास जाकर उन्हें बता रही थी कि मैं तारा रम पम पम में काम कर रही हूं, जो मैं अब नहीं कह सकती.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement