खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' 9 अप्रैल को होगी रिलीज

बिहार-उत्तर प्रदेश के दलित, उत्‍पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाले सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' 9 अप्रैल को रिलीज होगी. ये जानकारी आज फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने दी है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बिहार-उत्तर प्रदेश के दलित, उत्‍पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाले सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा'  9 अप्रैल को रिलीज होगी. ये जानकारी आज फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म पूरी तरह से रिलीज होने को तैयार है. खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का इंतजार सभी दर्शकों को बेसब्री से है. फैंस कि बेसब्री को देखते हुए आज फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म 'लिट्टी चोखा' के वितरक प्रवीण सिन्हा और प्रांशुल मैजिक मोमेन्ट है. 

Advertisement

बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले फिल्म 'लिट्टी चोखा' लॉक डाउन के बाद रिलीज होने वाली खेसारीलाल यादव की पहली बड़ी फिल्म होगी. इस फिल्म पर सबकी नजरे हैं. फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है, जो इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशक हैं. उन्होंने फिल्म को लेकर ये दावा किया है कि फिल्म 'लिट्टी चोखा' सभी को पसंद आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही आने वाला है. यह फिल्म जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश पर आधारित होगी. इसलिए 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को जरूर देखें और फिल्म पसंद आए तो इसे और लोगों को देखने के लिए प्रेरित करें. 

गौरतलब है सामाजिक मुद्ददे पर आधारित फिल्म 'लिट्टी चोखा' में मुख्य भूमिका में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, श्रुति राव, उत्कर्ष, देव सिंह, करण पांडे, प्रकाश जैश हैं. फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.  फिल्म में सुमधुर संगीत ओम झा का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement