प्रतिष्ठित थियेटर इंस्टीट्यूट नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष मशहूर एक्टर परेश रावल चुने गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया है. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा देश के सबसे लोकप्रिय थियेटर इंस्टीट्यूट में शुमार किया जाता है. ये एक स्वायत्त संस्था है जो भारत सरकार के अंतर्गत आती है. इसे 1959 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा स्थापित किया गया था. इस संस्थान को बनाने की नींव साल 1954 में पड़ी थी जब थियेटर के लिए एक सेंट्रल संस्था के आइडिया पर विचार किया गया था.
इसके बाद साल 1955 में एक ड्राफ्ट स्कीम तैयार की गई और संगीत नाटक अकादमी ने इस संस्था को लेकर प्लान बनाने शुरू किए. संगीत नाटक अकादमी के प्रेसीडेंट देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू थे. साल 1958 में भारतीय नाट्य संघ ने यूनेस्को के असिस्टेंस से एशियन थियेटर इंस्टीट्यूट का स्वतंत्र निर्माण किया था और जुलाई 1958 में संगीत नाट्य अकादमी ने इस संस्थान को टेकओवर कर लिया था. इसके बाद साल 1959 में संगीत नाटक अकादमी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्थापना की.
अब तक 11 अध्यक्ष रह चुके हैं एनएसडी के
एनएसडी से नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान, पीयूष मिश्रा, अनुपम खेर, ओम पुरी, आशुतोष राणा और तिग्मांशु धूलिया जैसे कई कलाकार पढ़ाई कर चुके हैं. साल 1959 में इसकी स्थापना के बाद से ही एनएसडी के 11 डायरेक्टर्स रहे हैं. इनके नाम हैं. सातु सेन, इब्राहिम अल्काजी, बी वी कर्नाथ, बी एम शाह, मोहन महाऋषि, रतन थियाम, कीर्ति जैन, राम गोपाल बजाज, देवेंद्र राज अंकुर, अनुराधा कपूर, वमन केंद्रे और सुरेश शर्मा. सुरेश शर्मा ने ये पद सितंबर 2018 में संभाला था. उनके बाद अब परेश रावल इस संस्थान के डायरेक्टर होंगे.
aajtak.in