पंकज कपूर को इंडस्ट्री से नहीं कोई गिला-शिकवा, बताया बर्थडे के दिन क्या करेंगे खास?

पंकज कपूर अपने करियर के चौथे दशक में हैं. आज भी एक्टिंग को लेकर उनका जुनून काबिल ए तारीफ है. अपनी किरदारों को संजीदगी से परदे पर उतारने वाले पंकज असल जिंदगी में भी उतने ही सरल हैं. जन्मदिन के मौके पर पंकज हमें बताते हैं कि वे इस दिन को आम दिनों की तरह गुजारते हैं. उम्र के इस पड़ाव में वे इन सब चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं.

Advertisement
Pankaj Kapoor Pankaj Kapoor

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

आज यानि 29 मई को पंकज कपूर का जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए पंकज इस साल के बर्थडे प्लान पर कहते हैं, 'अभी चारों तरफ जिस तरह का माहौल है, बस जल्द से जल्द लोगों की परेशानियां दूर हो जाएं. इस उम्र में वैसे क्या ही जन्मदिन मनाऊं. बस घर पर जो होंगे उनकी बधाईयां ले लूंगा. वैसे भी इन सब चीजों से मैं काफी दूर ही रहता हूं.'

Advertisement

उम्र खोई और तजुर्बा है पाया 

पंकज कपूर इंडस्ट्री में अपने 40 साल के सफर पर कहते हैं, 'इस सफर में मैंने उम्र खो दी है, तजुर्बा पाया है. इस दौरान कई दोस्तों का साथ मिला, बहुत लोगों के साथ अच्छा काम करने का मौका मिला.' पंकज से जब हमने उनके खुद के पसंदीदा किरदार के बारे में जानना चाहा, तो पंकज कहते हैं, 'मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे किसी एक काम को लेकर याद रखें. मेरे चालीस साल का करियर है, विविधरंगी किरदार किए हैं, उन्हें आंके और फिर मुझे प्यार दें.'

इंडस्ट्री से कोई गिला-शिकवा नहीं 

करियर को लेकर कोई कसक के जवाब में पंकज का कहना है, 'मुझे इस इंडस्ट्री से कोई गिला-शिकवा है ही नहीं. बल्कि इंडस्ट्री ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरी जिसके साथ भी काम करने की ख्वाहिश थी, उन सभी के साथ काम करने का मौका मिला है. जिनके साथ नहीं कर पाया हूं या नहीं मिल पाया, उन्होंने भी वक्त पड़ते मेरा बहुत साथ दिया है.'

Advertisement

ऐक्टिंग ही मेरा पहला प्यार 
एक्टिंग के साथ-साथ पंकज कपूर ने निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई है. इसके अलावा उन्होंने ' दोपहरी' किताब के साथ राइटिंग में भी डेब्यू किया था. इन तीनों में किसे ज्यादा एंजॉय करते हैं, जवाब में पंकज ने कहा, 'एक्टिंग मेरी पहली मोहब्बत है. समय के साथ चलते-चलते मैं निर्देशन और लेखन की तरफ अपना रुख करता गया. मौजूदा हालात में फिलहाल लेखन पर काम ज्यादा चल रहा है.'                                    

                                                                                   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement