जब 'पंचायत' के प्रहलाद चाचा चप्पल पहनकर पहुंच गए अमिताभ बच्चन के घर, बिग बी ने खिलाए तिल के लड्डू

'पंचायत' में प्रहलाद चाचा का किरदार निभाकर लोगों के दिल में बस चुके एक्टर फैजल मलिक साहित्य आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे. अपने जीवन के कई मजेदार किस्सों के साथ उन्होंने ये भी बताया कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर वो पहली बार चप्पल पहन कर पहुंच गए थे. आगे उन्होंने बताया कि बच्चन साहब ने कैसे उन्हें हैरान कर दिया.

Advertisement
'पंचायत' एक्टर फैजल मलिक 'पंचायत' एक्टर फैजल मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

एक्टर फैजल मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' में उनका निभाया 'प्रहलाद चाचा' का किरदार लोगों के पसंदीदा किरदारों में से एक बन गया है. शो के दूसरे सीजन में उनकी एक्टिंग ने शो देखने वाले हर दर्शक की आंखें नम कर दीं. 

साहित्य आजतक 2022 में मंच पर पहुंचे फैजल मलिक ने अपने करियर में ताजे-ताजे आए स्टारडम और स्ट्रगल के दिनों के कई मजेदार किस्से सुनाए. इवेंट में लल्लनटॉप अड्डा पर फैजल की बातों से माहौल ही बदल गया. उन्होंने बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन से अपनी पहली मुलाक़ात का मजेदार किस्सा सुनाया.  

Advertisement

चप्पल पहनकर पहुंचे अमिताभ के घर 
फैजल ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें एक मीटिंग के लिए चलने को कहा. वो यूं ही अपने घर पर चप्पल वगैरह पहने बैठे हुए थे और जब अनुराग ने चलने को कहा तो वैसे ही उठकर चल दिए. लेकिन जब गाड़ी अमिताभ के घर की तरफ बढ़ी तो उन्होंने अनुराग को कहा कि 'सर आपने पहले बताया क्यों नहीं.' 

फैजल मालिक ने बताया कि अमिताभ बच्चन के घर पर लगातार खाना आता रहता है. बच्चन साहब को उन्होंने बताया कि वो खुद इलाहाबाद से हैं तो उन्होंने कहा, 'तिल के लड्डू खाओगे?' फैजल ने आगे बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि अब 80 साल के अमिताभ बच्चन, तिल के लड्डू कहां खा पाएंगे और उनके तो दांत कमजोर हो गए होंगे. लेकिन उनके सामने बैठे ही बच्चन साहब ने पहले तो दो लड्डू खुद खा लिए. फैजल ने बताया कि ये देखकर उन्हें लगा 'ये आदमी जवान है झूठ बोल रहा है'.

Advertisement

बच्चन साहब की मेमोरी ने किया हैरान 
अमिताभ की पैनी नजर और शार्प मेमोरी के बारे में फैजल ने बताया कि एक राइटर उन्हें स्क्रिप्ट पढ़कर सूना रहा था और वो लगातार एक ही पोज में बैठे, ध्यान से उसे सुनते रहे. फैजल को लगा कि नैरेशन खत्म होते ही शायद अमिताभ सबसे पहले उन्हीं से सवाल पूछने वाले हैं. लेकिन वो नैरेशन खत्म होने पर स्क्रिप्ट पढ़ रहे लड़के की तरफ पलटे और बोले, 'पेज नंबर 62 पर तुमने गलती की है'. फैजल ने कहा कि बच्चन साहब ने उसी समय स्क्रिप्ट सुनी थी लेकिन उन्हें 'पूरी की पूरी स्क्रिप्ट याद थी, एक एक वर्ड याद था'. 

फैजल ने कहा कि जिस प्रोजेक्ट के लिए वो अनुराग कश्यप के साथ अमिताभ के घर पहुंचे थे, उसमें उन्हें काम तो नहीं मिला. लेकिन एक इंसान के तौर पर इतने सीनियर कलाकार का बर्ताव देखकर वो हैरान रह गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement