इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2024 का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा. दूसरे दिन इवेंट में स्टार किड्स और पैपराजी के फेवरेट ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने शिरकत की. मॉडरेटर सोनल से ओरी ने अपने पार्टी करने, नेपोटिज्म, स्टार्स किड्स सहित जामनगर में अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में शामिल होने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने खुद से प्यार करने को लेकर एक बड़ा मैसेज भी दिया. आइए बताएं उन्होंने क्या-क्या बातें कीं.
ओरी क्यों फेमस हैं? आप इतनी जल्दी इतने फेमस कैसे हो गए?
जवाब में ओरी ने कहा, 'ओके, मैं आपसे झूठ बोल सकता हूं कि मैं फेमस इसलिये हूं क्योंकि मेरा एक पोज है, मैं फेमस हूं क्योंकि मैं खुद पर काम करता हूं. लेकिन असली बात ये है कि मैं 'फेमस और फ्रेंड' हूं. आपको पता है कि यहां ज्यादा 'और फ्रेंड' फेमस नहीं हैं. यहां 'जाह्नवी कपूर और उनके दोस्त', 'सारा अली खान और फ्रेंड' नहीं हैं. तो मुझे लगता है कि मैंने 'और फ्रेंड' बनकर काफी कुछ पाया है. मैंने ही इस टाइटल को बनाया है. ये फुल टाइम जॉब है. मैं प्रोफेशनल 'एंड फ्रेंड' हूं. जब आप खबर लिखते हैं और आपको नहीं पता होता कि लोगों के बैकग्राउंड में कौन खड़ा है तो आप लिखते हैं 'और फ्रेंड', मैं वो 'और फ्रेंड' हूं. मैं इस बात को नकार नहीं सकता कि फेमस लोगों की वजह से मैं फेमस हूं. ये मेरे फेमस होने के बड़े कारणों में से एक है.'
आप स्टार किड्स के साथ नजर आते हैं. आपकी उनके साथ अच्छी दोस्त है. ये दोस्ती कैसे हुई? आप आउटसाइडर हैं, लेकिन आपके पास भी उनके जैसी सुविधाएं हैं. आपको कैसा लगता है जब स्टार किड्स को नेपो बेबी बुलाया जाता है.
ओरी ने कहा, 'मैं उनका दोस्त कैसे बना, देखिए हर किसी की अलग स्टोरी है. नेपो बेबी टैगलाइन या नेपोटिज्म की बात की जाए तो मैं मानता हूं कि इसे गलत परिभाषा दी गई है. अगर आप उस कॉलेज में अप्लाई करें जिसमें आपके पेरेंट्स गए थे और आपका दाखिला हो जाए तो आपको लेगेसी चाइल्ड कहा जाता है. आपको हाई स्कूल और यूनिवर्सिटी में अच्छा माना जाता है. वो लेगेसी किड्स हैं. उन्हें चीजें आसानी से मिलती हैं, क्योंकि उनके पेरेंट्स ने मेहनत की है ताकि उन्हें चीजें आसानी से मिल सकें. मैं इस इंडस्ट्री में आउटसाइडर हूं. मेरे लिए जो दरवाजे खुलते हैं वो शायद उनके लिए ना खुलें. और जो बहुत से दरवाजे उनके लिए खुलते हैं शायद उनके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन मैं चाहूंगा कि मेरे बच्चों को वो मौके मिलें जिनके लिए मैंने मेहनत की है. जो मेहनत मैंने की है, उसका फल मेरे बच्चे खाएं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप फर्स्ट जनरेशन के बच्चों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, सेकेंड जनरेशन के लिए कर रहे हैं. जब आप एक लॉ फर्म के मालिक होते हैं और आपके बच्चे को आसानी से उसमें काम मिल जाता है, वो भी विशेषाधिकार है. ऐसा ही नेपो किड्स के साथ फिल्मों के मामले में होता है. आज अगर मेरी दोस्ती प्रोड्यूस और डायरेक्टर से है, और उनपर मेरे एहसान हैं, तो मैं चाहूंगा हूं कि बाद में मेरे बच्चों के लिए मैं उन एहसान के बदले मौके लूं. मैं अपने बच्चों के लिए सुविधा क्योंकि नहीं चाहूंगा, अगर मैंने उसके लिए मेहनत की है तो. आउटसाइडर पर बात करूं तो कार्तिक आर्यन को ले लीजिए, उनके बच्चे भी नेपो किड्स होंगे. क्या कार्तिक आर्यन ने जो मेहनत की है, उसका फल उनके बच्चों को ना मिले. शाहरुख के बच्चों को उस मेहनत का फायदा ना मिले, जो उन्होंने की है.'
'मैं खुद पर काम कर रहा हूं', ये बात यंग लोगों के लिए मंत्रा बन चुकी है.
इस बारे में ओरी ने कहा, 'आपके पास एक जिंदगी है उसे खुलकर जियो. अगर आप खुद पर काम नहीं कर रहे हो, आप अपने फेवरेट इंसान नहीं हो. मैं इस सूट को पहनकर आपके सामने नहीं बैठ सकता अगर आप मेरे फेवरेट इंसान हैं या कोई और मेरा फेवरेट इंसान है. आपका अपनी लाइफ का मेन कैरेक्टर होना बहुत जरूरी है. मुझे लगता है कि बहुत सी यंग ऑडियंस ने इस बात को सही माना. शायद इसलिये क्योंकि वो लोग पहले ऐसा नहीं कर रहे थे या फिर वो ऐसा कर रहे थे और फिर किसी ने इस बात को कह दिया और उन्हें खुद पर गर्व हुआ.'
अपने विशेषाधिकार के बारे में आपका क्या ख्याल है? आप एक बड़े परिवार से आते हैं. बहुत कई सारे सेलेब किड्स के साथ स्कूल गए हैं.
ओरी बोले, 'हर किसी के पास अपना खुद का सिल्वर स्पून और खुद की सीमाएं होती है. जो सुविधाएं मुझे मिली हैं और आपको नहीं, जो सीमाएं मेरी हैं और आपकी नहीं, मैं उन्हें अपने कंधों पर केप की तरह पहनता हूं. मैं यहां सभी को अपने विशेषाधिकार दिखाने बैठा हूं. कोई आपको अपनी जिंदगी का दुख नहीं दिखाना चाहता. आप क्यों उन चीजों का फायदा नहीं उठाएंगे जो आपको अपनी पैदाइश के साथ मिली हैं. जिन चीजों पर आपका जन्म से अधिकार है आप उनका फायदा क्यों नहीं उठाएंगे. क्यों आप उसपर गर्व नहीं करोगे? खुद को मिलने वाले मौकों का लालच आपको होना चाहिए. आपके लक्ष्य का लालच आपको होना चाहिए. आपको एक जिंदगी मिली है, जो आपको चाहिए उसका लालच रखिए. किसी को ये मत कहने दीजिए कि ये गलत है. जिस इंसान के पास वो नहीं है जो आपके पास है, उसे खुद को को ये मत कहने दीजिए कि ओह तुम्हारे पास ये सुविधाएं हैं. हां, मेरे पास ये सब है. अब मुझे मेरी जिंदगी जीने दो. आगे बढ़ो.'
आपका पार्टी कंटेंट काफी फेमस है. हाल ही में आप जामनगर में थे. ये कैसा रहा?
उन्होंने कहा, 'जामनगर बढ़िया था. जामनगर जिस तरह से बनाया गया है, वो सही में दुनिया की किसी भी जगह से अलग है. उसका हर हिस्सा बहुत सोच-समझकर बनाया गया है. शादी बढ़िया थी. वनतारा बहुत अच्छा था. हां, मुझे हर पार्टी में होना पसंद है. मुझे पार्टी की जान बनना पसंद है. मुझे रिहाना से प्यार है. मुझे बहुत वक्त तक उनके बारे में पता ही नहीं था. मैं आपको मेरी मार्केटिंग ट्रिक बताता हूं, जो शायद मुझे नहीं बतानी चाहिए. इसे OOO कहते हैं. आप इसे OOI भी कह सकते हैं. इसका मतलब ऑब्जेक्ट्स ऑफ इंटेरेस्ट, लेकिन मैं ओबेजकट्स ऑफ ओरी पसंद करता हूं. एक दिन मैं एक म्यूजियम बनाऊंगा. मेरे आउटफिट में हमेशा एक बात करने लायक चीज होती है. मुझे पता था रिहाना आ रही हैं. मुझे पता था कि रिहाना मुझे देख रही होंगी. मैंने सोचा मेरे आउटफिट में कुछ ऐसा सुंदर ऑब्जेक्ट होना चाहिए जो उनका ध्यान खींचे. मैंने इसीलिये इतने बड़े ईयररिंग्स पहने थे. मुझे पता था कि वो मेरे ईयररिंग देखेंगी. उन्होंने देखे और मुझसे वो चुरा लिये. वो आईं और उन्होंने कहा मैं आपके ईयररिंग्स लेना चाहती हूं. और मैंने अपने दोस्तों को देखा और कहा अपना फोन निकालो. इसी मौके के लिए मैंने इन ईयररिंग्स को खरीदा था. मैंने ईयररिंग उन्हें दिया और 7 मिनट बाद उन्होंने उसे खो दिया. फिर वो दूसरा ईयररिंग लेने के लिए दोबारा वापस आईं. तब मैंने ईयररिंग को उनके टॉप में लगा दिया.'
पीएम के साथ चाहिए फोटो
आपने रिहाना के साथ फोटो खिंचवा ली. आपकी पूरे अंबानी परिवार के साथ फोटोज हो गई हैं. रणवीर, दीपिका के साथ फोटोज हैं. सबके साथ आपकी फोटो है. अब आपके रडार पर कौन है? जिस सेलिब्रिटी के साथ आप फोटो खिंचवाना चाहते हैं. क्या वो टेलर स्विफ्ट हैं? इसके जवाब में ओरी ने कहा- प्रधानमंत्री. जी हां, अब ओरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं.
किस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं ओरी?
आपके हाल ही में धर्म कॉर्नर स्टोन टैलेंट को साइन किया था. अब आप क्या करेंगे? क्या हमें आपकी जिंदगी पर शो देखने को मिलेगा या फिर कॉफी विद ओरी बना रहे हैं. क्या करने वाले हैं आप. मैं बहुत ईमानदारी से आपको बताता हूं कि मुझे काम करने से नफरत है. मैंने डीसीए इसलिये साइन किया है, क्योंकि और किसे ही मैंने साइन करता. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मेरा प्रोजेक्ट आ रहा है, तो उसमें मुझे काम करना होगा. और मैं अपने अलावा किसी पर भी काम नहीं करना चाहता. यही सच है. अभी मैं कोई प्रोजेक्ट नहीं कर रहा हूं.
इसके अलावा ओरी ने बताया कि दुनियाभर की खबरों से वो खुद ही खुद को वाकिफ रखते हैं. उन्हें कोई दोस्त या टीम का शख्स इस बारे में नहीं बताता. उन्हें इंस्टाग्राम के डिस्कवर पेज से सबकुछ पता चलता है.
aajtak.in