निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा संग शेयर की सेल्फी, फैंस बोले- 'बेस्ट कपल एवर'

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस फैंस के बेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण काफी चर्चा में रहते हैं. निक ने सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ एक सेल्फी शेयर की है. जिसमें दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
 प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके पति निक जोनस भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं. निक ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके साथ प्रियंका भी दिखाई दे रही हैं. कपल की ये पिक्चर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

निक ने शेयर की सेल्फी 
ये तस्वीर निक जोनस ने साझा की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ये सेल्फी प्रियंका चोपड़ा ने ली है. तस्वीर को शेयर करते हुए निक ने लिखा, "माय' और इसी के साथ एक हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किया है. फोटो में जहां प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं निक भी  हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में देखा जाए सकता है कि प्रियंका काफी खुश नजर नजर आ रही हैं. 

फैंस ने किया रिएक्ट 
प्रियंका और निक के फैंस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं. कपल को फोटो पर काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही है, जहां एक यूजर ने लिखा, "बेस्ट कपल एवर" वहीं कई यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन के साथ किस इमोजी शेयर की. मालूम हो दोनों की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. आउटफिट की बात करें तो निक ने ब्लैक कैप और हूडी स्वेटशर्ट पहना हुआ है. प्रियंका ने भी फॉक्स प्रिटेंड कोट कैरी किया है. 

Advertisement

बता दें कि प्रियंका और निक पिछले कई दिनों से लंदन में रह रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों रुसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे पहले वे टेक्स्ट फॉर यू नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. मालूम हो एक्ट्रेस हॉलीवुड सुपरस्टार किआनू रीव्स के साथ मेट्रिक्स 4 में भी दिखाई देने वाली हैं. उनके इन प्रोजेक्ट्स का इंतजार उनके फैंस काफी बेसब्री से कर रहे है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement