Yami Gautam ने पति संग गोल्डन टेंपल में टेका माथा, न्यूली मैरिड लुक में आईं नजर

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें यामी के साथ उनके पति आदित्य धर  हाथ जोड़े खड़े हैं. पिंक ट्रैडिशनल आउटफिट, चूड़ा, बिंदी लगाए यामी न्यूली मैरिड ब्राइड लग रही हैं. वहीं उनके पति आदित्य धर व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्लैक नेहरू जैकेट में नजर आए.

Advertisement
यामी गौतम-आदित्य धर यामी गौतम-आदित्य धर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • पति संग गोल्डन टेंपल गईं यामी गौतम
  • इसी साल की है गुपचुप शादी
  • भूत पुलिस में नजर आई थीं यामी

न्यूली मैरिड कपल यामी गौतम और आदित्य धर अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. यामी और आदित्य शादी के बाद ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ में बिताते हैं. कपल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अमृतसर में गोल्डन टेंपल माथा टेकने गया.

पति संग गोल्डन टेंपल गईं यामी गौतम

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें यामी के साथ उनके पति आदित्य धर  हाथ जोड़े खड़े हैं. पिंक ट्रैडिशनल आउटफिट, चूड़ा, बिंदी लगाए यामी न्यूली मैरिड ब्राइड लग रही हैं. वहीं उनके पति आदित्य धर व्हाइट कुर्ता पायजामा और ब्लैक नेहरू जैकेट में नजर आए. यामी एक तस्वीर में पति आदित्य संग बात करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों मुस्कुरा रहे हैं. कपल की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.

Advertisement

LIVE: किससे ड्रग्स खरीदा, कब खुद ड्रग्स लिया? अनन्या से होंगे ये सवाल, NCB दफ्तर में हो रही पूछताछ
 

फोटो में यामी गौतम बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यामी गौतम शादी के बाद अक्सर न्यूली मैरिड लुक में नजर आती हैं. वे पूरे साजो श्रृंगार किए हुए दिखती हैं. यामी ने इसी साल 4 जून को आदित्य धर से गुपचुप शादी की थी. हिमाचल के मंडी में उनकी शादी हुई थी. फिल्म उरी में दोनों ने साथ काम किया था. आदित्य मूवी के डायरेक्टर थे और यामी फिल्म की हीरोइन. उरी के सेट पर ही दोनों की दोस्ती हुई फिर उनका प्यार परवान चढ़ा.

Bunty Aur Babli 2 का टीजर रिलीज, 12 साल बाद साथ दिखेंगे Saif Ali Khan-Rani Mukerji
 

वर्कफ्रंट पर यामी गौतम की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. यामी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लोस्ट, दसवी, ओएमजी 2 शामिल हैं. उनकी पिछली रिलीज भूत पुलिस थी. फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आए थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement