घर में सफाई करते हुए नेहा कक्कड़ ने पति संग किया 'बूटी शेक', वीडियो वायरल 

वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के गाने बूटी शेक पर डांस करती नजर आ रही हैं. नेहा वीडियो में लिपसिंक करते हुए साफ-सफाई कर रही हैं, तो वहीं रोहनप्रीत उनके पास बैठकर उन्हें देख रहे हैं. इसके बाद दोनों डांस करने लगते हैं. नेहा और रोहनप्रीत सिंह मैचिंग ब्लू आउटफिट पहने हुए हैं, जो बेहद क्यूट हैं. 

Advertisement
नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. नेहा और रोहनप्रीत अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं और अपने वीडियोज शेयर करते हैं. अब नेहा और रोहनप्रीत संग एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 

Advertisement

नेहा-रोहनप्रीत ने किया डांस 

वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के गाने बूटी शेक पर डांस करती नजर आ रही हैं. नेहा वीडियो में लिपसिंक करते हुए साफ-सफाई कर रही हैं, तो वहीं रोहनप्रीत उनके पास बैठकर उन्हें देख रहे हैं. इसके बाद दोनों डांस करने लगते हैं. नेहा और रोहनप्रीत सिंह मैचिंग ब्लू आउटफिट पहने हुए हैं, जो बेहद क्यूट हैं. 

नेहा कक्कड़ ने वीडियो पोस्ट करते कैप्शन में लिखा, ''रोहनप्रीत सिंह के साथ बूटी शेक. बधाइयां टोनी कक्कड़.'' इस पोस्ट पर इंडियन आइडल के पूर्व कंटेस्टेंट विभोर पराशर ने कमेंट करते लिखा, 'क्यूटेस्ट कपल.' वहीं फैन्स भी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर, 2020 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी का सेलिब्रेशन दिल्ली में किया गया था. सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की शादी के फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हुए थे. नेहा ने रोहनप्रीत संग रिलेशनशिप और शादी का खुलासा ‘नेहू द व्याह’ सॉन्ग के जरिए किया था. दोनों की पहली मुलाकात गाने की शूटिंग के दौरान ही हुई थी.

Advertisement

इन दिनों नेहा कक्कड़, सिंगिंग रियलिटी शो इंडिया आइडल 12 को जज कर रही हैं. इसमें उनके साथ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया भी हैं. नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत भी इस शो के एक स्पेशल एपिसोड में नजर आ चुके हैं. इस एपिसोड में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस को देखने के लिए मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement