दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर को इस दुनिया से गए 9 महीने हो गए हैं. पत्नी नीतू कपूर ऋषि को बहुत याद करती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी ऋषि कपूर से जुड़ी तमाम यादें शेयर करती रहती हैं. अब नीतू ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऋषि और नीतू डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को नीतू ने कैप्शन दिया है- हमारा पहला डांस.
नीतू और ऋषि का पहला डांस
नीतू और ऋषि सॉन्ग शाम सुहानी आई पर डांस कर रहे हैं. ये सॉन्ग फिल्म 1975 की फिल्म जिंदा दिल का है. इस वीडियो पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर नीतू की पोस्ट को फैंस का प्यार मिल रहा है.
बता दें कि 30 अप्रैल 2020 ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वो कैंसर से जंग लड़ रहे थे. 23 जनवरी को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी थी. वेडिंग एनिवर्सरी पर नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को याद किया था. उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था.
नीतू कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन तमाम फिल्मों के सीन हैं जिनमें नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं. साथ ही रियल लाइफ की वो झलकियां भी हैं जिनमें नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक साथ दिखे.
बता दें कि लंबे समय के बाद नीतू कपूर एक बार फिर एक्टिंग में वापस आ रही हैं. वो राज मेहता की कॉमेडी फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी. इस फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग की शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग के दौरान नीतू ने फोटो भी शेयर की थी.
aajtak.in