अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म अमर, अकबर, एंथोनी बीते दौर की सुपरहिट फिल्म में शुमार की जाती है. मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शबाना आजमी, नीतू कपूर और परवानी बाबी जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आई थीं. हाल ही में इस फिल्म को लेकर नीना गुप्ता ने भी अपनी राय रखी है. नीना गुप्ता से हाल ही में नेहा धूपिया ने अपने पॉडकास्ट पर इस फिल्म में रीकास्टिंग को लेकर सवाल किया था.
नीना से पूछा गया कि अगर इस फिल्म को रीमेक किया जाए और तीन एक्टर्स की जगह की तीन अभिनेत्रियों को लिया जाए तो आप किसे चुनना पसंद करेंगीं? इस पर बात करते हुए नीना ने कहा कि वे इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और विद्या बालन को लीड रोल्स में देखना चाहूंगीं. इसके अलावा उन्होंने जाने भी दो यारो के रीमेक को लेकर भी बात की.
अपनी बेटी के साथ नेटफ्लिक्स के शो में नजर आई थीं नीना गुप्ता
उनसे पूछा गया कि इस फिल्म के रीमेक में वे किसे लीड रोल में देखना चाहेंगी. इस पर नीना गुप्ता ने ऋतिक रोशन का नाम लिया. इसके अलावा उन्होंने जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की फिल्म राम लखन के लिए कहा कि मुझे लगता है कि जैकी एक बार फिर इस भूमिका को निभा सकते हैं लेकिन अनिल कपूर की बात करूं तो उनके रोल में मैं आयुष्मान खुराना को देखना चाहूंगी.
गौरतलब है कि नीना वर्कफ्रंट पर काफी बिजी हैं. वे बीते दौर में आयुष्मान खुराना के साथ दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे हाल ही में एक शो में नजर आई थीं जिसमें उनकी बेटी मसाबा मुख्य रोल में नजर आई थीं. इस डॉक्यूमेंट्री ड्रामा शो को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.
aajtak.in