दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता की जिंदगी खुली किताब की तरह है. कभी नीना पूर्व वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने शादी नहीं की, पर उनकी एक बेटी है, मसाबा. एक्स बॉयफ्रेंड विवियन संग नीना गुप्ता का रिश्ता चाहे खत्म हो गया है. पर हर दूसरे इंटरव्यू में नीना से विवियन रिचर्ड्स संग उनकी लव स्टोरी, प्रेग्नेंसी से जु़ड़ा सवाल पूछ ही लिया जाता है. अब एक इंटरव्यू में नीना ने मसाबा के पैदा होने के बाद के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
नीना गुप्ता ने झेले समाज के ताने
अपना अनुभव बताते हुए नीना गुप्ता कहती हैं कि उनके अच्छे और बुरे दोनों एक्सपीरियंस रहे थे. हालांकि वो मदरहुड एंजॉय कर रही थीं, मगर समाज के ताने भी सुन रही थीं. वे कहती हैं- ये अजीब था क्योंकि वहां ढेर सारी खुशियों के साथ ढेर सारा दुख भी था. मसाबा को पाकर मैं बेहद खुश थी. लेकिन पूरे मीडिया और लोगों ने मेरी जिंदगी दयनीय बना दी थी. इसलिए मैं घर पर रहती थी. बाहर जाकर अपने बच्चे के साथ एंजॉय नहीं कर पाती थी. जैसे मेरी आंखों के आगे पर्दा डाल दिया गया था. मैं खुद को समझाती थी कि बुरे लोग नहीं होते. जो भी अच्छा होगा मैं उनके साथ एंजॉय करूंगी.
नीना गुप्ता ने ये भी बताया कि वे बागी नहीं हैं. Brut India से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- बस इसलिए कि मैंने बिना शादी किए बच्चा पैदा किया, जो भारत और बाहर देशों में कई महिलाओं ने ऐसा किया है... लेकिन मीडिया ने मुझे 'बहादुर' का टैग दिया. मेरी मौत के बाद हेडलाइन होगी- ''नीना गुप्ता जिसने अपनी शर्तों पर जिंदगी दी, उनका निधन हो गया है.'' लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया.
नीना-विवियन ने प्यार किया, शादी नहीं
1988 में नीना गुप्ता मां बनी थीं. नीना और विवियन रिश्ते में थे. तब विवियन पहले से शादीशुदा थे. पूर्व क्रिकेटर नीना गुप्ता के लिए अपनी शादी नहीं तोड़ना चाहते थे. उन्होंने शादी से इनकार किया. विवियन ने बच्चे को पैदा करने की मर्जी नीना पर छोड़ी. नीना ने इस बच्चे को जन्म दिया. उनके घर बेटी मसाबा पैदा हुईं. मसाबा को नीना ने अकेले पाला है.
नीना की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर क्या बोले थे विवियन?
नीना और विवियन की मुलाकात जयपुर में हुई थी. क्वीन ऑफ जयपुर की डिनर पार्टी में दोनों मिले और उनकी दोस्ती हुई. नीना जब विवियन के बच्चे की मां बनने वाली थीं, तब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को इसकी जानकारी दी थी. नीना ने विवियन से कहा था अगर उन्हें ये बच्चा नहीं चाहिए तो वे नहीं करेंगी. पर विवियन ने साफ कहा कि अगर नीना ये बच्चा रखती हैं तो उन्हें खुशी होगी.
नीना ने समाज की परवाह किए बिना मसाबा को जन्म दिया. आज मसाबा फेमस फैशन डिजाइनर हैं. वे पिता विवियन के संपर्क में भी रहती हैं. दूसरी तरफ, नीना गुप्ता ने 2008 में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की.
aajtak.in