जब सेक्स से जुड़े सवालों का जवाब पता करने डॉक्टर के पास गईं नव्या नंदा, फिर हुआ ये

नव्या और श्वेता अक्सर मदर-डॉटर गोल्स देती नजर आती हैं. दोनों ही काफी कैंडिड रिलेशनशिप शेयर करती हैं. एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर चियर करती भी नजर आती हैं. नव्या ने हाल ही में जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें उन्होंने बताया कि जब वह अपनी टीनएज में थीं तो उनके सेक्स से जुड़े कुछ सवाल थे.

Advertisement
नव्या नंदा नव्या नंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • नव्या का वायरल हो रहा वीडियो
  • मां श्वेता से पूछे थे ये सवाल
  • वीडियो पर कॉमेंट कर दिखाया प्यार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा भले ही शोबिज से दूर हों, लेकिन स्टार किड्स की लिस्ट में वह हमेशा ही फैन्स के बीच लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं. स्टाइलिश लुक हो या फिर ऑन्त्राप्रेन्यॉरशिप वेंचर, नव्या हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. 25 साल की नव्या हर दूसरे दिन चर्चा में आती हैं. इस बार वह अपने एक वीडियो के चलते फैन्स के बीच पॉपुलर हो रखी हैं. हाल ही में नव्या ने मां श्वेता बच्चन संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. साथ ही बताया कि कैसे एक गायनेकॉल्जिस्ट से मिलकर उन्होंने असहज महसूस किया फिर बाद में मां श्वेता ने उनके सेक्स से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया. 

Advertisement

नव्या ने शेयर किया वीडियो
नव्या और श्वेता अक्सर मदर-डॉटर गोल्स देती नजर आती हैं. दोनों ही काफी कैंडिड रिलेशनशिप शेयर करती हैं. एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर चियर करती भी नजर आती हैं. नव्या ने हाल ही में जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें उन्होंने बताया कि जब वह अपनी टीनएज में थीं तो उनके सेक्स से जुड़े कुछ सवाल थे. मां श्वेता ने इनका उन्हें बड़े ही खुलकर जवाब दिया था. 

बॉडी को ठीक तरह से समझने के लिए नव्या एक गायनेकॉल्जिस्ट के पास गई थीं, लेकिन आखिर में वह काफी असहज महसूस होकर वहां से लौटीं. इसके बाद नव्या को अपनी खुद की कंपनी आरा हेल्थ शुरू करने का आइडिया आया. वह समझीं कि किस तरह भारतीय महिलाएं इन सवालों को लेकर असहज महसूस करती हैं. वीडियो देखकर समझ आएगा कि आखिर नव्या के सवाल किस तरह के थे जो उन्होंने अपनी मां से पूछे थे. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Nanda को डेट कर रहे Siddhant Chaturvedi! सीरियस रिलेशन में होने की चर्चा

नव्या के इस वीडियो पर श्वेता बच्चन ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "नव्या, यह मुझे बहुत पसंद आया है." हाल ही में 17 मार्च को श्वेता बच्चन ने अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. श्वेता ने एक ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस पार्टी का हिस्सा रहे थे. पार्टी की थीम, वाहइट थी. इस पार्टी में करण जौहर से लेकर अनन्या पांडे, शनाया कपूर, जया बच्चन समेत कई लोग शामिल हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement