एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड शेफ जस्टिन सैंटॉस के साथ भरपूर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. नरगिस पिछले कुछ समय से जस्टिन के साथ आउटिंग्स की तस्वीरें भी साझा करती आ रही हैं. वहीं जस्टिन भी नरगिस के साथ अच्छा समय बिताते दिखाई पड़ रहे हैं. हाल ही में नरगिस ने बॉयफ्रेंड के साथ एक शानदार मूवी डेट का लुत्फ उठाया, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
मजेदार बात ये है कि यह मूवी डेट जस्टिन की तरफ से नरगिस के लिए था, जिसका नरगिस ने पूरा फायदा उठाया. वीडियो में जस्टिन, नरगिस के लिए खाना बनाते और उसे प्लेट में डेकोरेट करते देखे जा सकते हैं. सामने 'मिस्टिक रिवर' टीवी पर चल रहा है और नरगिस वीडियो बनाते हुई बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'जब उसे खाना बनाना अच्छा लगता है और आपको खाना खाना'.
फैंस ने नरगिस-जस्टिन को कहा- कपल गोल्स
नरगिस और जस्टिन का यह वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस ने नरगिस और जस्टिन की खूबसूरत बॉन्डिंग को 'कपल गोल्स' बताया है. कुछ फैंस को नरगिस के बॉयफ्रेंड का इस तरह एक्ट्रेस की केयर करना पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'आपका बॉयफ्रेंड आपके लिए नए नए डिशेज बनाता है ताकि आप खुश रहो. ये बहुत ही क्यूट है'. एक यूजर ने नरगिस को खुशकिस्मत भी बताया है.
Ramyug Review: एक्टिंग से लेकर कहानी तक, रामायण देखने वालों को निराश करेगी रामयुग
जब लॉकडाउन में नरगिस का हो गया था बुरा हाल
पिछले साल लॉकडाउन में नरगिस लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में अकेली थीं. वे अक्सर अपनी बोरियत को सोशल मीडिया पर वीडियोज के जरिए शेयर करती थीं. उन सभी बोरियत भरे पलों के बाद अब नरगिस अपने पार्टनर के साथ उनकी कंपनी एंजॉय कर रही हैं.
एक्टर TNR का हुआ कोरोना वायरस से निधन, साउथ इंडस्ट्री हुई शॉक
ये थी नरगिस की पिछली फिल्म
नरगिस फाखरी ने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. रॉकस्टार के बाद वे मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर में नजर आईं. उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स फिल्म तोरबाज में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के साथ स्क्रीन साझा किया.
aajtak.in