फिल्म 'सैयारा' आज 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर ने ऐसा बज बनाया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग से इंडस्ट्री को चौंका दिया. क्योंकि इस फिल्म में कोई बड़ा नाम नहीं हैं. बल्कि दो नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा डेब्यू कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे की कास्टिंग को लेकर किस्सा बताया है. जिसके मुताबिक अहान का ऑडिशन उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म 'सैयारा' के डायरेक्टर मोहित ने खुलासा किया कि अहान पांडे को फिल्म 'सैयारा' कैसे मिली? मोहित ने कहा, 'सच कहूं तो, मैं आज यह कह सकता हूं कि मुझे उनके ऑडिशन की ज्यादा परवाह नहीं थी. लेकिन उस लड़के में कुछ ऐसा था जो मुझे दिलचस्प लगा.
कैसे मिली अहान को फिल्म सैयारा?
मोहित सूरी ने आगे बताया, 'मैंने अहान से कहा, 'चलो डिनर पर चलते हैं. फिर मुझे वह एक जगह पर ले गया. उस वक्त उसका बिहेवियर ऐसा था जैसे वह शो करने की कोशिश कर रहा हो. फिर मैंने उसे कुछ ड्रिंक्स पिलाईं और फिर वह मुझे साउथ बॉम्बे में किसी जगह ले गया जहां कुछ बच्चे थे और... फिर मुझे असली अहान पांडे दिखाई दिए. आखिरकार वह बार पर खड़े थे और मैंने सोचा 'ठीक है, यही वह लड़का है जिसे मैं अपनी फिल्म के लिए चाहता हूं'. यही वह ऑडिशन था जिसने उन्हें (सैयारा) दिलाई.'
फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल?
फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एडवांस बुकिंग में इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें सलमान खान की सिकंदर और मिशन इम्पॉसिबल शामिल है. एडवांस बुकिंग में सैयारा की 1.95 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं. इसके साथ ही ये 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों से आगे निकल गई है. एडवांस बुकिंग के मामले में सैयारा साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक खबर शाम 6 बजे तक फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 12.35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
aajtak.in