फौजी कॉलिंग क्यों रखा गया फिल्म का नाम? बिदिता बाग ने बताए फिल्म से जुड़े सीक्रेट

'फौजी कॉलिंग' की कहानी के बारे में बात करते हुए बिदिता कहती हैं कि हमारी ये फिल्म उरी अटैक से प्रेरित है और एक रियल घटना पर आधारित है. ये फिल्म एक फौजी और उसकी फैमिली की इमोशनल कहानी है.

Advertisement
बिदिता बाग बिदिता बाग

जयदीप शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

देशभक्ति से भरी, एक फौजी और उसकी फैमिली के इमोशनल बॉन्ड पर आधारित फिल्म 'फौजी कॉलिंग' इस हफ्ते 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस बिदिता बाग एक फौजी की बीवी का किरदार निभा रही हैं. बिदिता के अलावा फिल्म में शरमन जोशी, मुग्धा गौडसे, ज़रीना वहाब और विक्रम सिंह की भी अहम भूमिका है.

Advertisement

फिल्म 'फौजी कॉलिंग' के बारे में बात करते हुए बिदिता बाग कहती हैं कि सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहूंगी कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बनी हूं जिसका ट्रेलर हमारे डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह जी ने खुद रिलीज किया है तो इससे बड़ा सम्मान एक फिल्म के लिए और क्या होगा.

'फौजी कॉलिंग' की कहानी के बारे में बात करते हुए बिदिता कहती हैं कि हमारी ये फिल्म उरी अटैक से प्रेरित है और एक रियल घटना पर आधारित है. ये फिल्म एक फौजी और उसकी फैमिली की इमोशनल कहानी है. जैसा कि आप जानते हैं कि फौजी बॉर्डर पर हमारे देश की रक्षा करते हैं लेकिन उनकी फैमिली ही वो ताकत होती है जिसकी वजह से वो हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. तो इस फिल्म की कहानी, लड़ाई से ज्यादा उसकी फैमिली और फैमिली बॉन्डिंग के ऊपर है और यही इस फिल्म की USP भी है, दूसरा ये फिल्म मेरे करियर के लिहाज से भी बहुत जरुरी है.

Advertisement

क्यों रखा फौजी कॉलिंग नाम

फिल्म के नाम पर चर्चा करते हुए बिदिता ने बताया कि हमने फिल्म का नाम 'फौजी कॉलिंग' इसलिए रखा है क्योंकि सरहद पर ज्यादातर वीडियो कॉलिंग और Whatsapp काम नहीं करते हैं और सिर्फ कॉलिंग के जरिए ही फौजी अपनी फैमिली से जुड़ा रहता है. वो उनसे फोन पर बातें करता है. अपनी फैमिली की फोटोज और वीडियो देखता है और देश की सुरक्षा में लगा रहता है इसलिए फिल्म का नाम 'फौजी कॉलिंग' रखा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement