पॉपुलर मराठी एक्टर प्रविण तरडे हालिया रिलीज फिल्म राधे में एक छोटे से रोल में नजर आए. प्रविण का फिल्म में कम रोल देख उनके फैंस निराश हैं. अब इस पर प्रविण ने रिएक्ट किया है.
इस वजह से राधे में किया छोटा रोल
प्रविण ने खुलासा कि उन्होंने राधे फिल्म सिर्फ और सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान के साथ रिलेशन बनाने के लिए की थी. राधे में प्रविण ने लोकल डॉन दगडू दादा का रोल प्ले किया था. एक इंटरव्यू में प्रविण ने कहा- मेरे फैंस निराश थे और मुझसे पूछ रहे थे कि क्यों मैंने इतना छोटा रोल लिया. रोल कितना है ये मेरे लिए महत्व नहीं रखता. मैं सलमान भाई के साथ रिलेशन बनाना चाहता था. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस अद्भुत रहा.
ड्रग्स केस में NCB ने सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार
प्रविण मानते हैं कि हिंदी फिल्मों से तुलना की जाए तो मराठी फिल्मों का कंटेंट ज्यादा बेहतर होता है. मालूम हो, प्रविण ने मराठी फिल्म Mulshi Pattern डायरेक्ट की है. जिसे अब हिंदी में बनाया जा रहा है. इस मूवी का नाम होगा अंतिम- द फाइनल ट्रुथ. इसमें सलमान खान और उनके साले साहब आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. सलमान मूवी में सिख पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे.
'वेंटिलेटर की आवाज के बीच मैं तुम्हें सुनता था', अनिरुद्ध का पत्नी के नाम इमोशनल पोस्ट
प्रविण इस बात से काफी खुश हैं कि उनकी फिल्म को सलमान खान हिंदी में बना रहे हैं. उनका कहना है कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि हमारे सब्जेक्ट को दुनिया को दिखाया जाएगा. फिल्म अंतिम के लिए आयुष ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
aajtak.in