बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिटनेस फ्रीक नेचर के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हमेशा वर्कआउट करने के लिए जाते हुए स्पॉट की जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके अधिकतर पोस्ट्स वर्कआउट करते हुए ही होते हैं. यही नहीं मलाइका अरोड़ा तो अपने फैंस को योग और एक्सरसाइज सिखाती भी नजर आती हैं. हाल ही में जब मलाइका को बाहर स्पॉट किया गया तो पैपराजी से वे घिरी नजर आईं. यही नहीं उन्होंने ट्रैफिक पुलिसमैन के साथ तस्वीरें भी खिंचाई. एक्ट्रेस इस दौरान स्पोर्ट्स ब्रा में थी. एक ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ स्पोर्ट्स ब्रॉ में फोटज खिंचाने की वजह से मलाइका को अब ट्रोल किया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिसवाले के साथ खिंचाई फोटो
दरअसल मलाइका अरोड़ा जब अपनी सोसाइटी के गेट से बाहर निकलीं तो पैप्स से घिरी नजर आईं. इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसमैन भी वहां मौजूद था. उसने मलाइका संग फोटो खिंचाई. मलाइका ने भी पुलिसवाले के साथ पोज दिया और पैप्स को हाथ हिलाकर अलविदा कहा और अपनी गाड़ी में बैठ गईं. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फिर उन्हें लोग ट्रोल करने लगे. पुलिसवाले के साथ ऐसे कपड़े पहनकर मलाइका का फोटो खिंचाना बहुतों को रास नहीं आया और लोगों ने मलाइका की क्लास लगा दी.
छोटे कपड़े पहनने पर ट्रोल मलाइका
एक शख्स ने कहा कि ऐसे कौन जिम जाता है भाई. एक शख्स ने लिखा कि कबाड़वाले से कुछ कपड़े ले लो. एक दूसरे शख्स ने मलाइका को आंटी तक कह डाला. एक ने लिखा कि मलाइका हमेशा आधे कपड़ों में रहती हैं. उन्हें कोई प्लीज कुछ कपड़े दे दो. वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मलाइका को कम कपड़ों की वजह से ट्रोल होना पड़ा हो. इससे पहले भी वे कई दफा ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं.
47 की उम्र में भी जबरदस्त फिटनेस
मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि 47 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा जिस तरह से अपनी फिटनेस बनाकर रखती हैं वो अद्भुत है. सभी उनकी प्रशंसा करते भी नजर आते हैं. मगर उनके आउटफिट्स को लेकर उन्हें ट्रोल किए जाने का सिलसिला भी दूसरी तरफ थम नहीं रहा.
aajtak.in