रिया चक्रवर्ती को किताब पढ़कर सुनाते दिखे महेश भट्ट, सामने आया वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती एक कमरे में बैठे हैं. वहां महेश भट्ट के हाथ में एक किताब हैं. शायद वे रिया को किताब से कुछ पढ़कर समझा रहे हैं. इस वीडियो को किसी तीसरे शख्स ने शूट किया है.

Advertisement
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार खबरें आ रही हैं. अब एक वीडियो सामने आया है. आजतक को ये वीडियो मिला है. एक वीडियो में महेश भट्ट एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को किताब पढ़कर सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. रिया इस वीडियो में ताली भी बजा रही हैं. बता दें कि इस केस से जुड़े ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हैं और सलाखों के पीछे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक आरोपी के मोबाइल से मिला है. 

Advertisement

क्या है वीडियो में?


वीडियो में दिख रहा है कि महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती एक कमरे में बैठे हैं. वहां महेश भट्ट के हाथ में एक किताब है. शायद वे रिया को किताब से कुछ पढ़कर समझा रहे हैं. इस वीडियो को किसी तीसरे शख्स ने शूट किया है. 

आजतक के पास ये वीडियो है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो एक आरोपी के मोबाइल से रिकवर किया गया है. पूरा वीडियो जांच एजेंसियों के पास है. वीडियो में वो रिया को समझाते हुए भी दिख रहे हैं. इसके बाद रिया ताली भी बजाती हैं. 

बता दें कि महेश भट्ट के साथ रिया चक्रवर्ती के अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं. रिया चक्रवर्ती को महेश भट्ट ने एक फिल्म भी दी थी जिसका नाम जलेबी था. फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. इसी दौरान रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट से काफी प्रभावित हुईं और प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों मोर्चे पर उनसे सलाह लेने लगीं. कहा जाता है कि रिया ने सुशांत के डिप्रेशसन में होने की बात महेश भट्ट को बताई थी जिसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें मूव ऑन करने के लिए कहा था. 

Advertisement

महेश भट्ट का नाम क्यों आ रहा है


14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने कबूल किया था कि वे 8 जून को एक्टर के घर से चली गई थीं. उससे पहले वे उनके साथ उनके साथ मुंबई में रह रही थीं. कई चैट वायरल हुई थी जो इस दौरान रिया ने महेश भट्ट से की थी. उसी चैट में सामने आया था कि सुशांत के घर से निकलने के बाद रिया ने कहा था कि वे अब मूव कर चुकी हैं, अब वे पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी. महेश भट्ट ने भी उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement