ईशान-तब्बू की वेब सीरीज के किसिंग सीन पर विवाद, MP के गृहमंत्री ने कही ये बात

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने वेब सीरीज में फिल्माए गए एक किसिंग सीन पर आपत्ति जताई है. गृहमंत्री ने कहा है कि 'ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर "ए सूटेबल बॉय" में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं, जिसमें एक मुस्लिम लड़का चुम्बन के दृश्य फिल्मा रहा है और बैकग्राउंड में भजन चल रहा है.'

Advertisement
ईशान खट्टर और तब्बू ईशान खट्टर और तब्बू

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

लव जिहाद पर कानून बनाने जा रहे मध्यप्रदेश में OTT प्लेटफार्म Netflix पर डायरेक्टर मीरा नायर की बनाई वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ विवादों में घिर गई है. इसमें फिल्माए गए किसिंग सीन के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने जताई आपत्ति

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वेब सीरीज में फिल्माए गए एक किसिंग सीन पर आपत्ति जताई है. गृहमंत्री ने कहा है कि 'ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म  पर "ए सूटेबल बॉय" में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं, जिसमें एक मुस्लिम लड़का चुम्बन के दृश्य फिल्मा रहा है और बैकग्राउंड में भजन चल रहा है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'ये भावनाओं को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म और कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.'

अ सूटेबल बॉय में लता (तान्या) और कबीर (दानेश)

बता दें कि गौरव तिवारी नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर 'A Suitable Boy' वेब सीरीज का किसिंग सीन पोस्ट कर आपत्ति जताई थी. गौरव तिवारी भाजपा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री है. जिस सीन पर आपति जताई गई वो लता और कबीर के किरदारों के बीच का माना जा रहा है.

वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय की बात करें तो इसे फेमस डायरेक्टर मीरा नायर ने बनाया है. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की इसी नाम की किताब पर आधारित है. इस सीरीज में तब्बू, ईशान खट्टर, नमित दास, राम कपूर के अलावा तान्या मानिकतला और दानेश रिजवी ने काम किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement