'कोयला' फिल्म देखने के बाद माधुरी दीक्षित के बच्चों का था ये रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताया

क्या आप जानते हैं कि माधुरी के बच्चे शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'कोयला' में अपनी मां को देखकर काफी मजाक उड़ाते थे? कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि एक बार उनके बच्चे 'कोयला' फिल्म देख रहे थे, जब वह किसी काम के लिए बाहर गई थीं.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके फैन्स को उनकी कई फिल्म्स पसंद आई हैं और वह फिल्में भी काफी हिट रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी के बच्चे शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'कोयला' में अपनी मां को देखकर काफी मजाक उड़ाते थे? कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि एक बार उनके बच्चे 'कोयला' फिल्म देख रहे थे, जब वह किसी काम के लिए बाहर गई थीं.  

Advertisement

माधुरी ने बताया था पूरा किस्सा
माधुरी ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह काम से वापस घर लौटीं तो उन्हें कम्प्यूटर पर एक नोट चिपका मिला, जिसमें उनके बच्चों ने उनसे पूछा था कि आखिर वह फिल्म में क्यों मजाकिया एक्टिंग कर रही थीं?

एक्ट्रेस ने उस समय का भी खुलासा किया, जब उनके बच्चों ने 'गुलाब गैंग' फिल्म देखी थी. उस फिल्म में माधुरी अपने हाथ उठाकर डायलॉग बोलती हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे काफी देर तक इसकी नकल करते रहे. 

जब माधुरी दीक्षित को सरोज खान से पड़ी डांट, किस्सा सुनाते हुए रो पड़ीं

माधुरी ने 'तेजाब', 'राम लखन', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल है' और कई अन्य फिल्में की हैं. उन्हें आखिरी बार 'कलंक' में देखा गया था, जहां वह अपने को-एक्टर संजय दत्त के साथ नजर आई थीं. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. इसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement