थानेदार के 30 साल पूरे, माधुरी दीक्षित ने शेयर की संजय दत्त-जितेंद्र के साथ थ्रोबैक फोटो

माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर थानेदार फिल्म की कुछ फोटोज शेयर की हैं. तस्वीर में माधुरी अपने कैरेक्टर में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त और जितेंद्र पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. माधुरी ने फिल्म से कुल 4 फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फिल्मों का जिक्र करना नहीं भूलतीं. 80s और 90s के दौर में माधुरी दीक्षित का कोई सानी नहीं था. वे अपने समय की सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं और उन्होंने अपने दौर के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म थानेदार के 30 साल पूरे होने की खुशी मनाई है. उन्होंने फिल्म में उनके कोस्टार रहे संजय दत्त और जितेंद्र के साथ की थ्रोबैक फोटोज भी माधुरी ने शेयर की हैं. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर थानेदार फिल्म की कुछ फोटोज शेयर की हैं. तस्वीर में माधुरी अपने कैरेक्टर में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त और जितेंद्र पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. माधुरी ने फिल्म से कुल 4 फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- थानेदार के 30 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म से ही मुझे मेरे सबसे यादगार गानों में से एक तम्मा तम्मा मिला था.

 

फिल्म की बात करें तो ये मूवी 10 दिसंबर, 1990 को रिलीज की गई थी. फिल्म का निर्देशन राज एन सिप्पी ने किया था. फिल्म के लिए बप्पी लहरी ने म्यूजिक दिया था. फिल्म में संजय माधुरी और जितेंद्र के अलावा जया प्रदा, दिलीप ताहिल, किरण कुमार, पेनटल, सतीश शाह, शरत सक्सेना और तेज सपरू जैसे स्टार्स ने भी काम किया था. 

Advertisement

सुपरहिट रही थी फिल्म

बता दें कि फिल्म साल 1990 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथे स्थान पर रही थी. इसके अलावा इस फिल्म में 23वीं बार जितेंद्र और जया प्रदा की जोड़ी एक साथ किसी फिल्म में काम करती नजर आई थी. इस फिल्म में दूसरी बार संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी ने सभी का दिल जीता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement