शाहरुख के जीरो करने से नाराज लिलीपुट, बोले- नहीं दिखा बौने होने का दर्द

लिलीपुट ने कहा कि जब आप किसी नेत्रहीन या विकलांग व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं तो आप उसकी तरह बर्ताव करते हैं और पब्लिक को कनविंस करते हैं कि आप वही हैं. लेकिन आप किसी बौने की भूमिका निभाकर पब्लिक को कैसे कनविंस करोगे?

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • ,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

तमाम फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके लिलीपुट ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान की जीरो से खास प्रभावित नहीं हुए. फिल्म उस मेंटल हैरासमेंट पर नहीं जाती है जो एक बौने व्यक्ति को सहने होते हैं. मिर्जापुर में दद्दा का किरदार निभा चुके लिलीपुट ने कहा कि शाहरुख खान को जीरो नहीं करनी चाहिए थी.

Advertisement

लिलीपुट ने कहा कि शाहरुख खान को दो कारणों से फिल्म साइन नहीं करनी थी. पहला ये कि एक बौना शख्स होने के नाते फिर उनके पास करने के लिए कुछ नहीं रह जाता है. लिलीपुट ने कहा, "जब मुझे फिल्म की कहानी भी नहीं पता थी तब भी मेरा पहला रिएक्शन यही था कि शाहरुख को ये फिल्म नहीं लेनी थी."

 

शाहरुख खान इतने मशहूर हैं  कि सभी को पता है आप बौने नहीं 

उन्होंने कहा, "एक साधारण दिखने वाला इंसान किसी नेत्रहीन, विकलांग या गूंगे-बहरे शख्स की भूमिका निभा सकता है. उसे करना ही पड़ता है. जब आप किसी बौने शख्स का किरदार कर रहे हैं तो इसमें करने के लिए क्या होता है? एक बौना शख्स किसी साधारण इंसान की ही तरह बोलता, चलता, या सोचता है. बस उसके हाथ पैर छोटे होते हैं या शरीर विकृत होता है. 

Advertisement

लिलीपुट ने कहा कि जब आप किसी नेत्रहीन या विकलांग व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं तो आप उसकी तरह बर्ताव करते हैं और पब्लिक को कनविंस करते हैं कि आप वही हैं. लेकिन आप किसी बौने की भूमिका निभाकर पब्लिक को कैसे कनविंस करोगे जब कि आप इतने मशहूर हो कि सभी को पता है आप बौने नहीं हो.

जीरो फिल्म एक बौने आदमी की तकलीफ को नहीं छूती

शाहरुख खान को फिल्म क्यों नहीं करनी चाहिए थी इसका दूसरा कारण देते हुए लिलीपुट ने कहा कि ये फिल्म एक बौने आदमी की तकलीफ को नहीं छूती. उन्होंने कहा, "जब आप किसी बौने शख्स का किरदार निभाने का फैसला करते हो तो आप उस भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक दिक्कत को नहीं छू पाते जो बौने लोगों को अपनी जिंदगी में झेलनी होती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement