करण जौहर ने किया फिल्म 'Liger' का ऐलान, सामने आया विजय देवराकोंडा का फर्स्ट लुक

करण जौहर और उनकी टीम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम Liger: साला क्रॉसब्रीड है. फिल्म में सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले करेंगे. 

Advertisement
Liger में विजय देवराकोंडा Liger में विजय देवराकोंडा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

करण जौहर ने रविवार को ऐलान किया था कि वह अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द ही करने वाले हैं. ऐसे में फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया था और सभी जानने का इंतजार कर रहे थे कि आखिर ये नया प्रोजेक्ट क्या होगा. कुछ का अनुमान था कि तेलुगू एक्टर विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म को लेकर करण कुछ ऐलान करने वाले हैं. आपने भी यही सोचा था तो आप बिल्कुल सही हैं. 

Advertisement

करण जौहर ने किया नई फिल्म का ऐलान 

करण जौहर और उनकी टीम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम Liger: साला क्रॉसब्रीड है. फिल्म में सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले करेंगे. 

5 भाषाओं में रिलीज होगी Liger

इस फिल्म का फर्स्ट लुक करण जौहर ने शेयर कर दिया है. पोस्टर में आप विजय देवराकोंडा को फाइटर के रूप में देख सकते हैं. उन्होंने बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हैं और वह आक्रोश में नजर आ रहे हैं. विजय के पीछे आगे लायन और आधे टाइगर की फोटो है. मालूम हो कि Liger एक ऐसा मिक्स्ड ब्रीड शेर होता है जो मेल लायन और फीमेल टाइगर के मिलन से बनता है.

इस फिल्म में विजय और अनन्या के साथ रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, विशु रेड्डी और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर नजर आएंगे. करण जौहर ने पहले ही बताया था कि उनकी नई फिल्म भाषा के अवरोध को तोड़ने वाली है. अब उन्होंने बताया है कि Liger, 5 भाषाओं में रिलीज होगी. इसे हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रलीज किया जाएगा. फिल्म का ऐलान होने के बाद से फैंस बेहद खुश हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement