79 साल पहले लता मंगेशकर ने पहली बार रेडिया पर गाया, कैसा था पिता जी का रिएक्शन

16 दिसंबर 1941 को भारतीय सिंगर लता मंगेशकर ने पहली बार रेडियो पर गाना गाया था. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस को बताया, कि 79 साल पहले जब उनके पिता ने उनका गाना सुना, तो कैसा था उनके पिता का रिएक्शन?

Advertisement
Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

भारतीय सिंगर और सुरों की मलिका लता मंगेशकर एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने भारतीय इंडस्ट्री को अपने गीतों से और भी सुंदर बना रखा है. अकसर लता मंगेशकर अपने जिंदगी से जुड़े पल सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. उनके हर एक पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भी देते हैं. लेकिन आज एक खास दिन है. इस बार उन्होंने करीब 79 साल पहले की यादें साझा की हैं. लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए बताया, कि 79 साल पहले उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गया था. जब उनके पिता ने उनका गाना सुना, तो कैसा था उनके पिता का रिएक्शन? 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

लता मंगेशकर ने शेयर किया ये ट्वीट 
लता मंगेशकर ने खुलासा किया कि, उन्होंने इस दिन 79 साल पहले रेडियो पर अपनी शुरुआत की थी. लता मंगेशकर ने ट्वीट में साझा किया कि, उन्होंने दो गाने गाए और जब उनके पिता ने उन्हें सुना, तो वे बेहद खुश हो गए. उन्होंने लता मंगेशकर कि मां से कहा कि 'लता को आज रेडियो पर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं.'   
 

लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को किया बर्थडे विश 
11 दिसंबर को दिलीप कुमार 98 साल के हो गए और लता मंगेशकर ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "नमस्कार..आज मेरे बड़े भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाइयां देती हूं और ये प्रार्थना करती हूं की उनकी सेहत अच्छी रहे.
 

Advertisement

बता दें लता मंगेशकर ने हजारों से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं और उन्होंने छत्तीस से ज्यादा रीजनल भाषाओं में भारतीय गाने गाए हैं. उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्‍न भी मिल चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement