भारतीय सिंगर और सुरों की मलिका लता मंगेशकर एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने भारतीय इंडस्ट्री को अपने गीतों से और भी सुंदर बना रखा है. अकसर लता मंगेशकर अपने जिंदगी से जुड़े पल सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. उनके हर एक पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भी देते हैं. लेकिन आज एक खास दिन है. इस बार उन्होंने करीब 79 साल पहले की यादें साझा की हैं. लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए बताया, कि 79 साल पहले उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गया था. जब उनके पिता ने उनका गाना सुना, तो कैसा था उनके पिता का रिएक्शन?
देखें: आजतक LIVE TV
लता मंगेशकर ने शेयर किया ये ट्वीट
लता मंगेशकर ने खुलासा किया कि, उन्होंने इस दिन 79 साल पहले रेडियो पर अपनी शुरुआत की थी. लता मंगेशकर ने ट्वीट में साझा किया कि, उन्होंने दो गाने गाए और जब उनके पिता ने उन्हें सुना, तो वे बेहद खुश हो गए. उन्होंने लता मंगेशकर कि मां से कहा कि 'लता को आज रेडियो पर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं.'
लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को किया बर्थडे विश
11 दिसंबर को दिलीप कुमार 98 साल के हो गए और लता मंगेशकर ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "नमस्कार..आज मेरे बड़े भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाइयां देती हूं और ये प्रार्थना करती हूं की उनकी सेहत अच्छी रहे.
बता दें लता मंगेशकर ने हजारों से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं और उन्होंने छत्तीस से ज्यादा रीजनल भाषाओं में भारतीय गाने गाए हैं. उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न भी मिल चुका है.
aajtak.in