बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार को इंडस्ट्री में उनके कई ऐतिहासिक किरदारों के लिए जाना जाता है. ललिता एक कैरेक्टर एक्ट्रेस थीं जिन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती सिनेमा की 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अनाड़ी, श्री 420 और मिस्टर एंड मिसेज 55 में उनके किरदार बहुत यादगार रहे. इस सबके अलावा अगर छोटे पर्दे की बात करें तो रामानंद सागर की रामायण में ललिता ने मंथरा का किरदार निभाया था.
टीवी पर रामायण देखने वाली एक पीढ़ी के लिए ललिता गजब का निगेटिव रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री रहीं. आज भी बहुत से लोग ललिता को उनके मंथरा वाले किरदार से ही जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दौर में ललिता अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती थीं. 18 अप्रैल 1916 को नासिक में जन्मी ललिता 1944 में फिल्म राम शास्त्री के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी.
बोल्ड फोटोशूट से मचाया तहलका
उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर बाल कलाकार शुरुआत की थी और उन्होंने उस जमाने में अपने कई बोल्ड फोटोशूट करवाए थे जब किसी भी अभिनेत्री के लिए ये बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. ललिता की पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी और जैसे-जैसे वह करियर में आगे बढ़ती गईं उनकी फीस भी बढ़ती गई. ललिता अपने करियर के टॉप पर थीं और उस जमाने की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्री थीं.
एक हादसे ने बदल दी जिंदगी
ललिता जब अपने करियर के पीक मोमेंट को एन्जॉय कर रही थीं तभी एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. फिल्म 'जंग ए आजादी' की शूटिंग के दौरान एक्टर भगवान दादा को ललिता पवार को थप्पड़ मारना था. भगवान दादा ने इस सीन में ललिता को इतनी जोर का थप्पड़ मारा कि वह जमीन पर जा गिरीं और उनके कान से खून बहने लगा. कान का इलाज करने के दौरान डॉक्टरों ने ललिता को गलत दवाएं दे दीं और उन्हें लकवा मार गया.
जब ललिता पवार ने किया कमबैक
इसके बाद ललिता के शरीर का आधा हिस्सा बेकार हो गया था. लकवे के कारण ललिता की दाईं आंख सिकुड़ गई और चेहरा खराब हो गया. वह लंबे वक्त तक अभिनय की दुनिया से दूर रहीं. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. हालांकि ललिता ने हार नहीं मानी और फिल्म गृहस्थी से एक बार फिर वापसी की. गौर करने की बात ये है कि वापसी के बाद भी ललिता ने कई बड़ी हिट फिल्में दी थीं.
aajtak.in